मोबाइल फोन से चीजें बहुत आसान हो गईं हैं और यह जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन गया है। वर्तमान में शायद ही कोई ऐसा होगा जो मोबाइल के बिना रहता होगा या मोबाइल के बिना रह पाता होगा। लेकिन हाल ही में अमेरिका में हुए शोध की मानें तो मोबाइल फोन से तनाव तो होता ही है साथ ही यह संबंधों पर भी असर डाल रहा है।
अमेरिका के बायलोर विश्वविद्यालय के ‘हैंकेमर स्कूल ऑफ बिजनेस’ ने इसपर शोध किया है। इसके शोधकर्ताओं ने इस शोध के लिए कुल 453 वयस्कों के साथ दो अलग-अलग सर्वेक्षण किए। इनका लक्ष्य संबंधों पर ‘फबिंग’ के प्रभावों को जानना था।
इस शोध में ‘फबिंग’ का मतलब है अपने साथी के साथ रहते हुए लोग किस हद तक अपने मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं या फिर उससे प्रभावित होते हैं। ‘द बेन एच. विलियम्स प्रोफेसर ऑफ मार्केटिंग’ जेम्स ए. रॉबर्टस ने कहा, इस शोध में हमने पाया, जब किसी को लगता है कि उसका साथी फोन के कारण उसे नजरअंदाज कर रहा है तो इससे तनाव पैदा होता है और संबंधों में संतुष्टि का स्तर गिरता है। उन्होंने कहा, संबंधों में संतोष नहीं होने के कारण अंतत: यह व्यक्ति को गंभीर अवसाद की ओर ले जाता है।
Image Source - Getty
Read More Health News in Hindi