महिलाओं के लिए जानलेवा बन रही है दिल की बीमारी

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की मानें तो भारतीय महिलाओं में दिल की बीमारी की अनदेखी के कारण यह खतरनाक और जानलेवा हो रही है, अधिक जानने के लिए यह स्‍वास्‍थ्‍य समाचार पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
महिलाओं के लिए जानलेवा बन रही है दिल की बीमारी

दिल स्‍वस्‍थ रहे तो पूरा शरीर स्‍वस्‍थ रहता है, दिल ही जीवन की सबसे प्रमुख लाइफ लाइन है इसलिए इसे हेल्‍दी रखना बहुत जरूरी है। लेकिन विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की मानें तो महिलाओं में दिल की बीमारी की अनदेखी के कारण यह जानलेवा हो रही है। यह समस्‍या भारतीय महिलाओं में अधिक देखी जा रही है।

विश्व हृदय दिवस से पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि भारतीय महिलाओं में दिल की बीमारियां अनदेखी रह जाती हैं जिसके कारण उनका इलाज नहीं हो पाता है। दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, ‘‘इस साल विश्व हृदय दिवस पर डब्ल्यूएचओ विभिन्न देशों से महिलाओं में हृदय संबंधी रोगों को कम करने की दिशा में काम करने का आह्वान भी कर रहा है। महिलाओं में दिल की बीमारियां बड़ी स्वास्थ्य समस्या है और इनका पता नहीं चलता जिससे उपचार नहीं हो पाता।’’

Heart Health in Hindi

पूनम ने यह भी कहा कि दिल की बीमारियों के लिए जोखिम वाले कारणों में तंबाकू का सेवन, अधिक वजन और मोटापा, अल्कोहल का अधिक इस्तेमाल और शारीरिक निष्क्रियता यानी व्‍यायाम की कमी जैसे जीवनशैली से जुड़े कारक शामिल हैं।

इसके अलावा दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में महिलाओं में भोजन पकाने में ईंधन के इस्तेमाल से होने वाले वायु प्रदूषण से दिल की बीमारियों का खतरा गंभीर रूप से बढ़ जाता है। महिलाओं में दिल संबंधी बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य सुविधा प्रदाताओं से महिलाओं में दिल की बीमारियों का खतरा पहचानने और संभालने में सावधानी बरतने की अपील की।

छाया - गेटी इमेज

Read More Health News in Hindi

Read Next

ब्रैन कैंसर के उपचार का नया तरीका

Disclaimer