शिशुओं के पेट में गैस की समस्या होना बहुत आम है। यहां तक कि मामलों में तो बच्चों को जन्म के कुछ समय बाद ही पेट में गैस की समस्या होने लगती है। पेट में गैस की समस्या होने पर बच्चों को काफी असहजता है और परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिशुओं के पेट में गैस की समस्या कई कारणों से हो सकती है। नींद ठीक से न आना, दूध समय पर न पिलाना या ठीक से दूध पीना आदि शिशु के पेट में गैस के लिए जिम्मेदार कुछ आम कारण हैं। पेट में गैस के चलते बच्चों को पेट में दर्द की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। शिशु के पेट की गैस को बाहर निकालने के लिए पेरेंट्स कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन कुछ खास फायदा देखने को नहीं मिलता है। साथ ही शिशुओं को ज्यादा दवाइयां खिलाने की सलाह भी नहीं दी जाती है। ऐसे में बहुत से पेरेंट्स इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि बच्चे के पेट में गैस होने पर क्या करें?
क्या आप जानते हैं कुछ सरल एक्सरसाइज बच्चे को पेट में गैस से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं? डॉ. सांची रस्तोगी (MD Pediatrics) की मानें तो बच्चे को कुछ एक्सरसाइज कराने से पेट की गैस को आसानी से बाहर निकाला जा सकता है। इस लेख में हम आपको ऐसी 3 एक्सरसाइज बता रहे हैं जिनसे शिशु को पेट की गैस से छुटकारा दिलाने में मदद मिलेगी।
आइए पहले जानते हैं शिशुओं को पेट में गैस की समस्या अधिक क्यों होती है?
डॉ. सांची के अनुसार शिशुओं को पेट में गैस की समस्या इसलिए ज्यादा होती है, क्योंकि जब आप मां शिशु को दूध पिलाती है, तो वह सिर्फ दूध ही नहीं निगलता है बल्कि उसके साथ-साथ हवा को भी निगलता है। जिससे शिशु के पेट में गैस का फैलाव होता है।
इसे भी पढें: शिशुओं के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है एलोवेरा
कैसे पता करें कि शिशु को पेट में गैस की समस्या है?
शिशु के पेट में गैस होने पर आपको कई संकेत और लक्षण देखने को मिल सकते हैं। जिन्हें सबसे आम है रोना, बच्चे को पेट में गैस होने पर वह रोना शुरू कर देता है। इसके अलावा दूध ठीक से नहीं पीना, पेट से गुड़गुड़ की आवाज आना, पेट फूलना, चिड़चिड़ापन, ठीक से नींद न आना जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं।
ये भी देखें:
शिशु को पेट की गैस से छुटकारा दिलाने के लिए 3 एक्सरसाइज- Simple Exercises To Relieve Gas In Babies
- शिशु की नाभि क्षेत्र के चारों ओर धीरे-धीरे लेकिन थोड़े दबाव के साथ गोल-गोल मालिश करें।
- एक बार में एक पैर को साइकिल की तरह ऊपर-नीचे करें। ऐसा दोनों पैरों के साथ करें।
- दोनों पैरों को आपस में मोड़ें, जांघों को पेट तक ले जाएं फिर वापस लाएं।
शिशु को एक बार में एक्सरसाइज के 10-15 बार सेट कराएं। ये एक्सरसाइज शिशु को दिन में कम से कम 4-5 बार कराएं।
View this post on Instagram
इसे भी पढें: पहली बार मां बन रही महिलाओं को जरूर जान लेनी चाहिए ये 5 बातें, परवरिश में आएंगी काम
इसके अलावा आप क्या कर सकते हैं?
शिशु को दूध पिलाने के बाद उसे हमेशा सीधा रखें, सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा बार-बार डकार लेता रहे। अगर आप बच्चे को बोतल से दूध पिला रहे हैं तो कोशिश करें कि जल्दी-जल्दी दूध पिलाएं।
All Image Source: Freepik.com