Silent Walking: ट्रेंड में क्यों चल रहा है साइलेंट वॉकिंग, जानें स्ट्रेस कम करने में कैसे है फायदेमंद

आज कल साइलेंट वॉकिंग नामक एक नए ट्रेंड के बारे में सुनने को मिल रहा है। यह ट्रेंड टिक टॉक पर काफी तेजी से चल रहा है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Silent Walking: ट्रेंड में क्यों चल रहा है साइलेंट वॉकिंग, जानें स्ट्रेस कम करने में कैसे है फायदेमंद


पैदल चलने से सेहत दुरुस्त रहती है यह हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं। पैदल चलना सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। आज कल साइलेंट वॉकिंग नामक एक नए ट्रेंड के बारे में सुनने को मिल रहा है। यह ट्रेंड टिक टॉक पर काफी तेजी से चल रहा है। साइलेंट वॉकिंग करने के दौरान आपको किसी भी तरह की आर्टिफिशियल आवाज से दूर रहना होता है। 

क्या है साइलेंट वॉकिंग? 

दरअसल, टिक टॉक इंफ्लुएंसर मेडी माओ ने 30 मिनट की वॉकिंग करने के दौरान एक सामान्य वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ और ट्रेंड बन गया। आसान भाषा में समझें तो साइलेंट वॉकिंग में आपको 30 मिनट की सामान्य वॉकिंग करनी होती है, जिसमें आप अकेले ही होते हैं। इस दौरान आपको किसी भी प्रकार की चहल-पहल से दूर या फिर ध्यान भटकाने वाली जगहों से दूर जाकर एक शांत जगह का चुनाव करना होता है। इस दौरान आपको बिलकुल शांत होकर पैदल चलते रहना होता है। 

इसे भी पढ़ें - मॉर्निंग वॉक का पूरा फायदा चाहिए तो वॉकिंग के बाद खाएं ये 5 फूड्स, बढ़ेगा मेटाबॉलिज्म तो बर्न होगा फैट

स्ट्रेस कम करने में है फायदेमंद 

द नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक साइलेंट वॉकिंग करना आपकी मेंटल हेल्थ के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। प्रकृति में शांत होकर केवल 90 मिनट तक चलने से स्ट्रेस कम होता है। इससे मानसिक बीमारियों को बढ़ाने वाली न्यूरल प्रक्रिया में सुधार होता है, जिससे स्ट्रेस और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याएं भी कम होती हैं। 

silentwalk

लोगों ने सीखा खुद को खुश रखने का तरीका 

शोधकर्ताओं के मुताबिक टिक टॉक द्वारा वायरल हुए इस ट्रेंड के माध्यम से बहुत लोगों ने खुद को खुश रखने की प्रक्रिया के बारे में जाना। ट्रिपल बोर्ड सर्टिफाइड साइकैट्रिस्ट डॉ. राफात डब्लू गिरजिस के मुताबिक साइलेंट वॉकिंग एक प्रकार का मेडिटेशन है, जो कुछ ही मिनटों में स्ट्रेस को दूर कर सकता है। बाहर की आवाजें दिमाग या शरीर में स्ट्रेस हार्मोन्स को बढ़ा सकती है, जिससे स्ट्रेस बढ़ता है। ऐसे में अगर आप साइलेंट वॉकिंग करते हैं तो इससे मानसिक स्वास्थ्य पूरी तरह से बेहतर रहता है।

Read Next

मेनोपॉज के बाद हर 4 में से 1 महिला को हो सकती है हार्ट से जुड़ी ये समस्या, स्ट्रेस भी है इसका बड़ा कारण

Disclaimer