Doctor Verified

दिमाग की बीमारी होने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानें इसके कारण भी

सिर में तेज दर्द और चक्कर आना मस्तिष्क की समस्या का लक्षण हो सकता है। आगे जानते हैं इसके लक्षण और कारण।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिमाग की बीमारी होने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानें इसके कारण भी


कई बार लोगों को अचानक तेज सिर दर्द और चक्कर आने की समस्या हो सकती है। दरअसल, शरीर में पोषण की कमी के चलते लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पोषण व एक्सरसाइज न करने से मस्तिष्क में भी बुरा असर पड़ता है। यदि आपको लंबे समय से सिर में दर्द और चीजों को याद रखने में परेशानी हो रही है, तो ये आपकी मस्तिष्क संबंधी समस्या की ओर इशारा करती हैं। मस्तिष्क संबंधी रोगों में मस्तिष्क की नसों में परेशानी, ब्रेन में ट्यूमर, सूजन (Encephalitis), जेनेटिक ब्रेन डिसऑर्डर, ब्रेन स्ट्रोक व ब्रेन इंजरी को शामिल किया जा सकता है। इस लेख में मैक्स अस्पताल के डॉक्टर अरुण अग्रवाल ने बताया कि मस्तिष्क संबंधी बीमारी और ट्यूमर के लक्षण और कारण क्या हो सकते हैं।

मस्तिष्क संबंधी बीमारियो के लक्षण - Sign Of Brain Disease And Tumour In Hindi

मस्तिष्क संबंधी समस्या होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। इन लक्षणों के आधार पर इलाज शुरू करने से ब्रेन के रोगों को समय तरह ठीक करने मदद मिलती है।

  • तेज व लगातार सिर दर्द होना,
  • मानसिक रूप से थकान महसूस करना,
  • थोड़ा सा काम करने में थकान होना,
  • दौरे पड़ना,
  • देखने में समस्या होना,
  • नींद आने में समस्या होना,
  • बोलने में मुश्किल होना,
  • चक्कर आना व अन्य।

इसे भी पढ़ें : कैंसर होने से पहले शरीर में दिखते हैं ये 5 लक्षण, बिल्कुल न करें नजरअंदाज

brain disease and tumor sign and symptoms

मस्तिष्क संबंधी बीमारियों के क्या कारण होते हैं? Causes Of Brain Disease In Hindi

  • रेडिएशन - किसी कैमिकल के संपर्क में आने व रेडिएशन की वजह से ब्रेन संबंधी रोग उत्पन्न हो सकता है। इसमें ब्रेन ट्यूमर होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • जेनेटिक - जन्म के समय जेनेटिक म्यूटेशन और जीन्स की वजह से ब्रेन डिजीज होने की संभावना बढ़ जाती है।
  • इम्यून सिस्टम - शरीर का इम्यून सिस्टम जब खुद की कोशिकाओं पर हमला करने लगते हैं तो ऑटोइम्यूव ब्रेन डिजीज हो सकता है।
  • संक्रमण - बैक्टीरिया, वायरस और वायरस की वजह से मेनिनजाइटिस आदि रोग होने की संभावना हो सकती है।
  • चोट लगना - ब्रेन पर चोट लगने की वजह से भी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इस वजह से मिर्गी और अलजाइमर रोग होने का खतरा बढ़ जाता है।

ऊपर बताए गए किसी भी लक्षण में आप डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। इस समय डॉक्टर आपको कुछ टेस्ट कराने की सलाह दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : थैलेसीमिया के साथ स्वस्थ जीवन कैसे जिएं? डॉक्टर से जानें लक्षणों को मैनेज करने के लिए टिप्स

मस्तिष्क व ट्यूमर की पहचान कैसे की जाती है? How To Diagnose Brain Disease And Tumors In Hindi

  • ब्रेन से संंबंधित समस्या होने पर डॉक्टर आपको सीटी स्कैन और एमआरआई कराने की सलाह दे सकते हैं।
  • इसके साथ ही, डॉक्टर आपके आंखों की जांच करते हैं।

सिर में तेज दर्द, चक्कर व देखने संबंधी समस्या होने पर आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ब्रेन से संबंधित किसी भी लक्षण को नजरअंदाज करना आपके लिए खरतनाक हो सकता है। साथ ही इससे अन्य गंभीर समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है।

Read Next

क्या कान साफ करने के लिए कॉटन बड्स का इस्तेमाल करना सेफ है? एक्सपर्ट से जानें इसका जबाव

Disclaimer