Is It Safe To Clean Ears With Cotton Buds: हवा, धूल, मिट्टी और प्रदूषण की वजह से कानों में गंदगी इकट्ठा हो जाती है। कानों में इकट्ठा हुई इस गंदगी को ईयर वैक्स कहा जाता है। इसे साफ करने के लिए लोग कॉटन बड्स का इस्तेमाल करते हैं। कॉटन बड्स से कानों की गंदगी तो साफ हो जाती है, लेकिन इसे कान के पर्दों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। विशेषकर न्यू पेरेंट्स बच्चों के कानों को साफ करने के लिए कॉटन बड्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। पेरेंट्स को ऐसा लगता है कि कॉटन बड्स का इस्तेमाल करने की वजह से कानों में दर्द, खुजली और जलन की प्रॉब्लम हो सकती है। इतना ही नहीं बाजार ने इस तरह की चीजें खरीदते वक्त अक्सर लोग सवाल पूछते हैं कि क्या कॉटन बड्स से कानों को साफ करना सही है? इस सवाल का जवाब स्किन केयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर किरण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है।
क्या कॉटन बड्स से कानों को साफ करना सही है?- it is Safe to Use Cotton Buds to Clean Ear Wax?
डॉ किरण का कहना है कि कॉटन बड्स से कानों को साफ करना बिल्कुल सही नहीं है। एक्सपर्ट के मुताबिक कॉटन बड्स से कानों की वैक्स और गंदगी तो साफहो जाती है, लेकिन इसकी वजह से कानों में कट लग सकते हैं। इतना ही नहीं, कॉटन बड्स कानों के पर्दे के भी अच्छे नहीं होते हैं। डॉ किरण ने बताया कि जब हम कान में कॉटन बड्स डालते हैं तो वो हमारे के लिए एक ट्रामा की तरह होता है।
इसे भी पढ़ेंः डार्क सर्कल्स से हैं परेशान? तो इन 3 तरीकों से लगाएं केले का छिलका
दरअसल, कानों को जब हम ईयर बड्स से साफ करते हैं, तो यह वैक्स को ईयर कैनाल की तरफ धकेल देते हैं, जिसकी वजह से बाहरी कण भी कानों के अंदर चले जाते हैं। बाहरी कण कानों में जाने की वजह से दर्द, सुनने की क्षमता कम होना और कानों में छोटे दाने निकलने की समस्या हो सकती है।
टॉप स्टोरीज़
View this post on Instagram
कान साफ करने का सही तरीका क्या है?
अपने पोस्ट में डॉ किरण ने कानों की गंदगी और वैक्स को साफ करने का सही तरीका भी बताया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
बेबी ऑयल का करें इस्तेमाल
कानों की गंदगी को साफ करने के लिए आप बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। कानों में 2 से 3 बूंदें बेबी ऑयल की डालें। ऐसा करने से गंदगी ऊपर की तरफ आ जाएगी और आप इसे आसानी से किसी भी कॉटन के कपड़े से साफ कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर कॉफी आइस क्यूब लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका
नहाते वक्त करें क्लीन
एक्सपर्ट के मुताबिक, जो लोग रोजाना नहाते वक्त कानों को सही तरीके से साफ कर लेते हैं, उन्हें ईयर बड्स या किसी अन्य तरह की चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image Credit: Freepik