छोटे बच्चों को जो चीज अच्छी नहीं लगती है, उस काम को करने में वह रोना शुरु कर देते हैं। आपने नोटिस किया होगा कि नहाने के बाद जब अभिभावक बच्चों के कान को साफ करने का प्रयास करते हैं तो बच्चे उन्हें दूर कर देते हैं या जोर-जोर से रोना शुरु कर देते हैं। दरअसल, बच्चों को कान की सफाई करते समय अहसजता महसूस होती है इसलिए वह कान की सफाई कराते समय दूर हो जाते हैं या रोने लगते हैं। लेकिन, कान की साफ सफाई पर ध्यान देने के बाद भी कई बार बच्चों के कान में गंदगी जमा हो जाती है। इस गंदगी को इयर वैक्स कहा जाता है। आगे जानेंगे कि बच्चों के कान की गंदगी को घर पर साफ करने के लिए आपको किन सावधानियों को बरतना चाहिए।
बच्चों के कान का मैल कैसे साफ करें? - Easy Remedies To Clean Baby Ear Wax At Home In Hindi
कपड़े से बच्चे का कान साफ करें
शिशु के कान का मैल न बने इसलिए आप उसके कान के आसपास की त्वचा को नियमित रूप से साफ करें। इसके लिए आप हल्के गुनगुने पानी में किसी कपड़े को भिगाएं और इसके बाद इस कपड़े को निचोड़कर बच्चे के कान के बाहरी हिस्से को साफ करें। इससे शिशु के कान का मैल साफ होने लगेगा और इससे मैल बनने की प्रक्रिया भी धीमी हो जाएगी।
जैतून के तेल की बूंदें
वैसे डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के कान में तेल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। लेकिन, इसके बावजूद कुछ लोग तेल से बच्चे के कान के मैल को साफ करने का प्रयास करते हैं। दरअसल, लोगों का मानना है कि कान में तेल डालने से बच्चे के कान का मैल सॉफ्ट हो जाता है और उससे आसानी से बाहर किया जा सकता है। लेकिन अगर शिशु के कान में ज्यादा तेल चला गया तो यह परेशानी का भी कारण बन सकता है।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड सॉल्यूशन
कान के मैल को तोड़ने के लिए पतला हाइड्रोजन पेरोक्साइड घोल का उपयोग किया जा सकता है। पानी और हाइड्रोजन पेरोक्साइड को बराबर मात्रा में मिलाएं और ड्रॉपर का उपयोग करके बच्चे के कान में कुछ बूंदें डालें। इसे कुछ मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर बच्चे को अपना सिर बगल की ओर झुकाने दें ताकि घोल बाहर निकल जाए। यह लिक्विड से बच्चे को किसी प्रकार की जलन से बचाने के लिए यह सुनिश्चित करें कि सॉल्यूशन को पतला कर लें।
शिशु के कान की सिरिंज
विशेष रूप से शिशुओं के लिए डिजाइन की गई शिशु कान सीरिंज का उपयोग किया जा सकता है। गर्म पानी से आप कान के वैक्स को नरम बना सकते हैं। इसके बाद कान की गंदगी को सिरिंज की सहायता से बाहर निकाल लें। इसका उपयोग करते हुए सावधानी बरतें और घर के किसी सदस्य की मदद लेने में संकोच न करें।
कान का मैल हटाने वाली ड्रॉप
शिशुओं के लिए विशेष रूप से तैयार की गई ओवर-द-काउंटर इयरवैक्स हटाने वाली ड्रॉप्स बाजार में उपलब्ध हैं। इन ड्रॉपर्स से कान के मैल को नरम करने और प्राकृतिक रूप से हटाने में मदद मिलती है। इसका उपयोग करते हुए दी गई सावधानियां का पालन करें।
इसे भी पढ़ें: बच्चों को यूरिन इन्फेक्शन होने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगी जल्द राहत
आपके बच्चे के कान को साफ रखना भी बेहद आवश्यक होता है। कान में मैल जमा होने से बच्चे को कान का संक्रमण होने की संभावना अधिक हो सकती है। साथ ही, उनको सुनाई देने में भी परेशानी हो सकती है। ऐसे में कान के मैल को साफ रखना बेहद आवश्यक होता है। यदि, बच्चे को कान के मैल की वजह से परेशानी हो रही है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही घरेलू उपायों को अपनाएं। साथ ही, बच्चे के कान में किसी भी तरह का तेल या रूई आदि डालने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बेहद जरूरी होता है। कई बार डॉक्टर कुछ घरेलू उपायों को सेफ नहीं बताते हैं। ऐसे में उन उपायों को न अपनाएं।