
बच्चे जब छोटे होते हैं तो अपनी ही भाषा में कुछ बोलने लगते हैं, जो पेरेंट्स के समझ में भी नहीं आती है। लेकिन बच्चे के हाव-भाव देखकर माता-पिता समझ जाते हैं कि उनके बच्चे को क्या दिक्कत हो रही है। कई बार बच्चे अपने हाथों से बार-बार कान खुजलाते हैं तो पेरेंट्स को लगता है कि बच्चे के कान में वैक्स जमा हो गई होगी, जिस वजह से वह खुजली कर रहा है। ऐसे में कई बार पेरेंट्स बिना डॉक्टर की सलाह के, अपने बच्चे के कान को ईयरबड्स की मदद से साफ करने लगते हैं। अगर आप भी अपने छोटे या बड़े बच्चों के कान को ईयरबड्स से साफ करते हैं तो सावधान हो जाइए। इस लेख में किरण मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सूरत के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर पवन मंडाविया से जानेंगे कि क्या बच्चों के कान ईयरबड्स से साफ करने चाहिए?
क्या बच्चों के कान ईयरबड्स से साफ करने चाहिए? - Is It Safe To Clean Babies Ears with Ear-Buds In Hindi
डॉक्टर पवन मंडाविया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर बच्चों की देखभाल (Child care) से जुड़े विषयों पर अपने वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने आम जनता को जागरुक करने के लिए एक वीडियो में उन लोगों को सावधान किया है जो अपने बच्चों के कान को ईयरबड्स की मदद से साफ करते हैं। डॉक्टर पवन मंडाविया बताते हैं कि कई लोग बच्चों के कान को ईयरबड्स के साफ करते हैं, जिससे समस्या कम होने के बजाय बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या नवजात शिशु के शरीर पर उबटन लगाकर बाल हटाना सही है? एक्सपर्ट से जानें
डॉक्टर ने बताया कि अगर आपका बच्चा बार-बार कान में खुजली करता है या दर्द की शिकायत करता है तो ऐसा आमतौर पर कान में ज्यादा वैक्स बनने के कारण होता है। कान में वैक्स ज्यादा होने पर खुजली और दर्द की शिकायत हो सकती है, ऐसे में बच्चे के कान को ईयरबड्स से बिल्कुल भी साफ नहीं करना चाहिए। डॉक्टर ने बताया कि ईयरबड्स के इस्तेमाल से वैक्स कान से बाहर आने के बजाय अंदर की तरफ चली जाती है, जिससे समस्या बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: ठीक से नहीं सो पा रहा बच्चा? तो जिम्मेदार हो सकते हैं ये 5 कारण, एक्सपर्ट से जानें बच्चों को सुलाने का तरीका
बच्चों के कान की मैल कैसे निकालें? - What Is The Best Way To Remove Ear Wax From A Child In Hindi
डॉक्टर ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि बच्चे को कान में खुजली या दर्द की समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें। कान में जमी वैक्स को निकालने (how to remove hard ear wax from a child's ear) के लिए डॉक्टर ईयर ड्रॉप देते हैं, जिसे डालने के बाद अगर छोटा बच्चा है तो आप उसे फीडिंग करवाएं और बच्चा बड़ा है तो उसे कुछ चबाने या खाने के लिए दें। जब बच्चा का जबड़ा चलेगा तो कान में जमा वैक्स धीरे-धीरे अपने आप ही बाहर निकलने लगेगा (Right way to clean earwax in small kids) और सूखकर बाहर गिर जाएगा या आप किसी साफ कपड़े से भी कान से बाहर निकली वैक्स साफ कर सकते हैं। डॉक्टर ने लोगों को समझाते हुए कहा है कि बच्चों के कान में ईयरबड्स डालने से इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है, ऐसे में ईयरबड्स का इस्तेमाल बच्चों के कान साफ करने के लिए बिल्कुल न करें।
All Image Credit- freepik
View this post on Instagram
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 21, 2023 00:00 IST
Published By : आकांक्षा तिवारी