क्या नवजात शिशुओं को दस्ताने पहनाने चाहिए? जानें किस मौसम में कौन-से फैब्रिक का दस्ताना होता है बेहतर

लगातार दस्ताने पहनने के कारण नवजात के शरीर का तापमान बढ़ सकता है, जिससे उन्हें असुविधा हो सकती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या नवजात शिशुओं को दस्ताने पहनाने चाहिए? जानें किस मौसम में कौन-से फैब्रिक का दस्ताना होता है बेहतर


बेबी केयर की जब बात आती है, तो पैरेंट्स हर छोटी सी छोटी बातों का बारिकी से ध्यान रखते हैं। फिर चाहे वो उनकी डाइट हो या फिर कपड़े। न्यू बोर्न के लिए बाहर का वातारण काफी अनजाना होता है, मां के गर्भ में 9 महीने गर्माहट में रहने के बाद बाहरी दुनिया के वातावरण में ढलने में उन्हें थोड़ा समय लगता है। माता-पिता शिशु को बदलते मौसम से बचाने के लिए पूरी तरह ढककर रखने की कोशिश करते हैं। आज के समय में गर्मी हो या सर्दी माता-पिता शिशुओं को दस्ताने पहनाकर रखना पसंद करते हैं। लेकिन क्या हर समय शिशु के हाथ में दस्ताने पहनना सही होता है? आपको कई लोग इसके पक्ष में मिल जाएंगे तो वहीं कुछ लोग इसके विपक्ष में भी हैं। इंस्टाग्राम पर dheerahealth नाम के एक पेरेंटिंग और प्रेग्नेंसी टिप्स पेज पर बच्चों को दस्ताने पहनाना सही या नहीं इस बारे में जानकारी शेयर की गई है। 

दस्ताने बच्चे को गर्म रखने में मदद करते हैं, लेकिन इसका उपयोग कब औऱ कैसे करना चाहिए इस बात की जानकारी हर माता-पिता को होनी जरूरी है। आपकी छोटी सी गलती शिशु के स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है और उसे असहज कर सकती है। तो आइए जानते हैं कब और कैसे करना चाहिए शिशु के लिए दस्ताने का उपयोग? 

शिशु के दस्ताने पहनने के फायदे - Babies Benefits Of Wearing Mittens in Hindi 

  • हाथों को गर्म रखें- दस्ताने पहनने से बच्चों के हाथ ठंडे मौसम के दौरान गर्म रखने में मदद मिल सकती है। 
  • खरोंचों से बचाव- नवजात शिशु अनजाने में अपने नाखूनों से चेहरे या शरीर के अन्य हिस्सों पर खरोंच मार लेते हैं, दस्ताने पहनने से वो खुद को खरोंचने से बच सकते हैं। 
  • तापमान को कंट्रोल करें- दस्ताने पहनने से बच्चे के शरीर का तापमान नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। 

दस्ताने का उपयोग करते समय इन बातों का रखें ध्यान - Keep These Things In Mind While Using Mittens For Babies in Hindi 

नवजात के लिए दास्ताने खरीदने या इस्तेमाल करने से पहले ये जरूर देख लें कि, आप किस मौसम के लिए खरीद रहे हैं। गर्मियों के मौसम में दस्ताने पहनाने से बच्चों को अधिक गर्मी महसूस हो सकती हैं और शरीर का तापमान बढ़ सकता है, जो शिशु के सेहत के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में आप बच्चे के लिए दस्ताने लेते समय इन बातों का ध्यान रखें कि गर्मी के मौसम में कोटन के कपड़े से तैयार दस्ताने शिशु के नाजुक त्वचा को आराम देने में मदद कर सकते हैं, जबकि ठंड के मौसम में ऊन से तैयार दस्ताने बेहतर होते हैं, लेकिन पूरा दिन शिशुओं को दस्ताना पहनाने से परहेज करें। 

इसे भी पढ़े : बच्चों में खाने-पीने की अच्छी आदतें बनाने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स, एकदम हेल्दी रहेगा बच्चा

क्या स्तनपान करने वाले शिशुओं के लिए दस्ताने का उपयोग सही? - Are Mittens Is Good For Breastfed Babies?

Mittens For Babies

  • स्तनपान कराते समय शिशु के दस्ताने पहनने से स्तन के अधिक दूध उत्पादन के लिए आवश्यक स्तन उत्तेजना रुक सकती है।
  • शिशु के दस्ताने मां के साथ त्वचा से त्वचा के महत्वपूर्ण संपर्क में बाधा डालते हैं।
  • दस्ताने के कारण शिशु द्वारा भूख का संकेत न मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
  • शरीर और गर्दन में स्थिरता के विकास में बाधा आ सकती है। 

क्या दस्ताने हाथ और आंख के तालमेल में बाधा डालते हैं? 

जी हां, दस्ताने शिशु के हाथ और आंख के तालमेल में बाधा डाल सकते हैं। शिशु को अपने हाथों से आस-पास की चीजों को छुने से उनके संज्ञानात्मक और मोटर कौशल को बढ़ावा मिलता है।

अगर आप भी हर समय शिशु को दस्ताने पहनाकर रखते हैं, तो ऐसा करना बंद करें। उनके हाथों को थोड़ी देर बाहर की हवा को भी महसूस करने दें और मौसम के अनुकूल ही दस्ताने का फेब्रिक चुनें। लेकिन अगर शिशु को किसी तरह की स्किन एलर्जी या अन्य समस्या हो रही है, तो एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। 

Image Credit : Freepik 

 

Read Next

क्या नवजात शिशु के शरीर पर उबटन लगाकर बाल हटाना सही है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer