बीमार होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। कई बार हम बीमारी के संकेतों को साधारण इंफेक्शन समझकर उसे अनदेखा कर देते हैं। लेकिन, किसी भी तरह की बीमारी के संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। शरीर के यही लक्षण आगे चलकर बड़ी बीमारी जैसे कैंसर की वजह बन सकते हैं। वास्तव, में समय रहते यदि कैंसर की पहचान कर ली जाए, तो इसे शुरुआती चरण में ही ठीक किया जा सकता है। यदि कैंसर का पता देर से लगे तो इस बीमारी को कंट्रोल कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मैक्स अस्पताल के रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. राजेंद्र कुमार से जानते हैं कि शरीर में कैंसर के क्या शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं।
कैंसर से पहले दिखाई देते हैं ये लक्षण | Common Pre Cancer Sign And Symptoms In Hindi
थकान महसूस होना
रात में पर्याप्त नींद लेने और सही डाइट लेने के बाद भी यदि थकान महसूस हो, तो ऐसे में व्यक्ति को डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। शरीर के हार्मोन में होने वाले बदलावों व किसी गंभीर बीमारी की वजह आपको थकान महसूस हो सकती है। इस लक्षण को नजरअंदाज न करें।
इसे भी पढ़ें : कैंसर के इलाज के लिए की जाने वाली थेरेपी का फर्टिलिटी पर क्या असर पड़ता है? जानें डॉक्टर्स की राय
शरीर में दर्द और बैचेनी
यदि आपके शरीर में लंबे समय से दर्द हो रहा है, या आपको बैचेनी महसूस हो रही है, तो यह किसी गंभीर बीमारी की ओर संकेत करता है। इस समय यदि आपको लगातार तेज सिर दर्द, पेट दर्द, पीठ दर्द और हड्डियों में दर्द होता है तो ऐसे में डॉक्टरी सलाह अववश्य लें। साथ ही, कुछ लोगों को इस समय बैचेनी भी महसूस हो सकती है। यह भी कैंसर का एक शुरुआती लक्षण माना जा सकता है।
वजन तेजी से कम होना
डाइट और शारीरिक गतिविधियों में बदलाव किए बिना अगर आपका वजन तेजी से कम हो रहा है, तो ये गंभीर समस्या का कारण हो सकता है। कई बार गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, लंग्स और पैनक्रियाज आदि के कैंसर में लोगों के शरीर का वजन तेजी से कम हो सकता है। अगर आपके वजन में गिरावट हो रही है, तो इस लक्षण को नजरअंदाज न करें।
स्किन में बदलाव होना
स्किन में बदलाव होना, कैंसर के शुरुआती लक्षणों में शामिल किया जाता है। इस दौरान व्यक्ति की स्किन का रंग में बदलाव होने लगता है। इसके अलावा, स्किन में ज्यादा खुजली होना, खून आना व धब्बे होना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है। यदि व्यक्ति को त्वचा पर किसी तरह की समस्या दिखें, तो इसे स्किन स्पेशिएलिस्ट को अवश्य दिखाएं।
मल त्यागने और पेशाब की आदतों में बदलाव
अगर व्यक्ति को बार-बार दस्त, कब्ज, मल त्यागते समय रक्तस्राव हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, पेशाब आने के अंतराल, रक्त आना, व बार-बार पेशाब आने की समस्या हो तो इस लक्षण को भी हल्के में न लें। इस तरह के किसी भी बदलाव में आपको तुरंत डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें : टॉन्सिल कैंसर कैसे होता है? जानें इसके लक्षण और बचाव
लगातार खांसी होना और आवाज बैठना
फेफड़ों में कैंसर के शुरुआती लक्षणों में व्यक्ति को लगातार खांसी हो सकती है। इसके अलावा, व्यक्ति की आवाज बैठना भी इसके शुरुआती लक्षणों में शामिल है। अगर व्यक्ति को गले में लगातार तेज दर्द हो रहा है, तो ऐसे में तुरंत डॉक्टरी सलाह लें।
शरीर में किसी भी तरह के लक्षण दिखाई दें, तो इसे हल्के में न लें। कई बार व्यक्ति कैंसर शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर जाते हैं। ऐसे में कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है।