
Hand Dryer Side Effects: टॉयलेट या वॉशरूम का इस्तेमाल करने के बाद हाथ धोना बहुत जरूरी होता है। आज के समय में सार्वजानिक जगहों, ऑफिस और मॉल हर जगह पर हाथ धोने के बाद सुखाने के लिए हैंड ड्रायर का इस्तेमाल किया जाता है। हैंड ड्रायर से गर्म हवा निकलती है और इससे आपका हाथ जल्दी सूख जाता है। हैंड ड्रायर के इस्तेमाल से वॉशरूम में टिश्यू पेपर का इस्तेमाल कम करने में मदद मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वाशरूम में हाथ धोने के बाद हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करने से आपको कई गंभीर नुकसान पहुंच सकते हैं। इसकी वजह से आपको कई तरह के इन्फेक्शन और स्किन से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं। आइये इस आर्टिकल में जानते हैं हाथ सुखाने के लिए हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करने के नुकसान।
हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करने के नुकसान- Hand Dryer Side Effects in Hindi
टॉयलेट या वॉशरूम का इस्तेमाल करने के बाद आपको हाइजीन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हाथों को सही साफ-सफाई न होने के कारण आपको कुछ गंभीर संक्रमण और बीमारियों का खतरा रहता है। आज के समय में लोग आधुनिक हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। इलेक्ट्रिक हैंड ड्रायर आपके हाथों पर गर्म हवा फेंकते हैं और इससे आपके हाथ जल्दी सूख जाते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से आपको फायदे की जगह नुकसान भी पहुंच सकता है। हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करने से आपका हाथ दोबारा कीटाणुओं के संपर्क में आ सकता है।
इसे भी पढ़ें: हर मौसम में अपनाएं हाइजीन से जुड़ी ये 5 आदतें, नहीं पड़ेंगे बीमार
हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करने से होने वाले नुकसान इस तरह से हैं-
1. बैक्टीरिया का खतरा
हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करने से आपके हाथ दोबारा बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकते हैं। सार्वजानिक जगहों पर लगे हैंड ड्रायर का इस्तेमाल बहुत लोग करते हैं, इस वजह से यहां बैक्टीरिया के इकट्ठा होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। हैंड ड्रायर की गर्म हवा में टॉयलेट शीट से ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं।
2. स्किन से जुड़ी परेशानियों का खतरा
हाथ सुखाने के लिए हैंड ड्रायर में हाथ लगाते ही गर्म हवा निकलने लगती है। इसकी वजह से आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंच सकता है। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करने से स्किन पर रैशेज और एलर्जी का खतरा रहता है।
3. हवा में बैक्टीरिया फैलने का खतरा
हैंड ड्रायर में मौजूद बैक्टीरिया हवा में भी फैल सकती है। इसका इस्तेमाल करने पर निकलने वाली गर्म हवा आपके लिए नुकसानदायक मानी जाती है।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ हाथ धोना नहीं बल्कि उन्हें सुखाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जानें क्या है हाथ सुखाने का सही तरीका?
हैंड ड्रायर की जगह हाथ सुखाने के लिए आप रुमाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके आसपास हैंड ड्रायर के अलावा कोई चीज मौजूद नहीं है तो हाथ सुखाने के बाद सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे बैक्टीरिया या इन्फेक्शन फैलने का खतरा कम होगा। ज्यादा समय के लिए हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करना भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
(Image Courtesy: Freepik.com)