Expert

सेहत के लिए नुकसानदायक हैं खुशबू वाली मोमबत्तियां (Scented Candles), एक्सपर्ट से जानें कारण

Scented Candles Side Effects: कैंडल लाइट डिनर आज कल लोग खुशबू वाली मोमबत्तियां जलाना पसंद करते हैं, लेकिन इससे सेहत को नुकसान होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सेहत के लिए नुकसानदायक हैं खुशबू वाली मोमबत्तियां (Scented Candles), एक्सपर्ट से जानें कारण


Scented Candles Side Effects: त्योहारों की सजावट हो, कैंडल लाइट डिनर, प्यार जताने का मौका या फिर थकान भरे दिन के बाद शांति के दो पल बिताने हो आजकल लोगों में खुशबूदार मोमबत्तियां जलाने का चलन काफी बढ़ गया है। इन दिनों हर घर में खुशबूदार मोमबत्तियां सजावट के तौर पर देखने को मिल जाएंगी। मुझे भी खुशबूदार मोमबत्तियों का बहुत शौक है। इनकी खुशबू दिल को छू लेने वाली होती है। पिछले दिनों जब मेरे घर मेहमान आने वाले तो मैंने उन्हें इंप्रेस करने के लिए मैंने खुशबू वाली मोमबत्तियां जलाईं। लेकिन जैसे ही लोग मेरे घर में घुसे तो मेहमानों में से एक ने मुझे इसे बुझाने के लिए कहा। मैंने पूछा ऐसा क्यों?? अंकल ने जवाब दिया कि खुशबू वाली मोमबत्तियां सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती हैं। इनके इस्तेमाल से फेफड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। अगर आप भी मेरी तरह खुशबू वाली मोमबत्तियां जलाते हैं, तो एक्सपर्ट से इसके नुकसान के बारे में जान लीजिए। इसके बारे में लैप सर्जन और गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर गरिमा श्रीवास्तव एमडी (MRCOG (UK)) ने जानकारी दी है।

खुशबू वाली मोमबत्ती से सेहत को होने वाले नुकसान - Side Effects of Scented Candles on Health

डॉक्टर गरिमा का कहना है, खुशबूदार मोमबत्तियों को बनाने के लिए कई तरह के केमिकल्स और आर्टिफिशियल फ्लवर्स का इस्तेमाल होता है। इन्हें जलाने से बेंजीन और टोलीन जैसे कई केमिकल्स हवा में रिलीज होते हैं। इस तरह के केमिकल्स कार्सिनोजेनिक (carcinogenic) होते हैं। आसान भाषा में कहें तो इन मोमबत्तियों को जलाने से जो केमिकल्स रिलीज होते हैं उनसे किसी न किसी तरह के कैंसर होने का खतरा रहता है।

इसे भी पढ़ेंः बच्चे बार-बार मुंह में उंगली क्यों डालते हैं? जानें इसके 5 कारण

खुशबू वाली मोमबत्ती से हो सकता है सिरदर्द- Scented Candles can Cause Headaches

एक्सपर्ट का कहना है कि खुशबू वाली मोमबत्तियां जलाने से सिरदर्द की बीमारी हो सकती है। कई बार ये मोमबत्तियां सांस से जुड़ी बीमारी, स्किन एलर्जी का भी कारण बन सकती हैं। इन मोमबत्तियों में सिंथेटिक सुगंध होती है जिससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या ब्रेस्ट में गांठ हो और दर्द न हो, तो भी कैंसर हो सकता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

scented candles side effects

खुशबू वाली मोमबत्ती को लेकर क्या करती है रिसर्च

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन द्वारा की गई एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि खुशबू वाली मोमबत्तियों को जलाने से टॉक्सिन्स होते है, लेकिन इनका सीमित मात्रा में इस्तेमाल किया जाए, तो यह सेहत के लिए हानिकारक नहीं है। यानी की सेंटेड कैंडल का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए यह बीमारी का कारण नहीं बनेंगी। एक्सपर्ट का कहना है कि सेंटेड कैंडल को जलाने के बाद अगर आपको खांसी, छींक, नाक बंद होना या सांस लेने में परेशानी होती है, तो इससे आपको एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है। इसके अलावा खुशबू वाली मोमबत्ती जलाने से आपको स्किन पर किसी तरह की एलर्जी महसूस होती है तो इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Image Credit: Freepik.com





Read Next

क्या त्वचा से जुड़ी समस्याएं आंतों में गड़बड़ी का संकेत होती हैं? जानें डॉक्टर से

Disclaimer