Expert

देर तक खड़े रहने से हो सकती हैं ये 6 समस्याएं, न करें अनदेखी

Side Effects Of Excessive Standing In Hindi: लंबे समय तक खड़े रहने के कारण कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, जैसे ब्लड क्लॉट होना और जोड़ों में दर्द होना।
  • SHARE
  • FOLLOW
देर तक खड़े रहने से हो सकती हैं ये 6 समस्याएं, न करें अनदेखी

Side Effects Of Excessive Standing In Hindi: कई बार ऐसा होता है कि किसी काम की वजह से लंबे समय तक खड़े रहना पड़ता है। ऐसा कभी-कभार हो, तो कोई दिक्कत नहीं होती है। अगर रोजाना किसी व्यक्ति को घंटों यानी लंबे समय तक खड़े रहना पड़े, तो इससे उसके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है? जी, हां! इतना ही नहीं, अगर आप इसकी अनेदखी करते हैं, तो आपकी तकलीफ बढ़ सकती है और लंबे समय तक आपको परेशान भी कर सकती है। आज इस लेख में हम आपको बताएं कि लंबे समय तक खड़े रहने के कारण किस-किस तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इस संबंध में हमने यश फिटनेस के फिटनेस ट्रेनर यश अग्रवाल से बात की।

पैरों में सूजन- Leg Swelling

Leg Swelling

रोजाना अगर आप लंबे समय तक खड़े रहते हैं, तो इससे आपके पैरों में सूजन आ सकती है। दरसअल, खड़े रहने की वजह से शरीर के निचले हिस्से में ब्लड जमा हो सकता है। यही वजह है कि पैरों में धीरे-धीरे स्वेलिंग यानी सूजन बढ़ जाती है, जिस वजह से पैरों में दर्द होने लगता है।

इसे भी पढ़ें: क्या प्रेगनेंसी में देर तक खड़े रहने के कुछ नुकसान होते हैं? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

मांसपेशियों में थकान- Muscle Fatigue

अगर कोई लंबे मसय तक खड़ा रहे, तो पैरों में दर्द का अहसास होना सामान्य है। अगर वहीं, व्यक्ति रोजाना बिना रेस्ट किए खड़ा रहता है, तो उसे पैरों की मांसपेशियों में थकान होने लगती है। ऐसी स्थिति में उसके लिए खड़ा रहना और मुश्किल हो जाता है। ऐसा न हो, इसके लिए जरूरी है कि आप समय-समय गैप लें। जब भी मौका मिले, कुछ देर के लिए बैठ जाएं या फिर वॉक करें।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको भी खड़े होने में परेशानी होती है? जानें खड़े होने पर पैर में दर्द होने का कारण और बचाव के उपाय

वेरिकोज वेन्स- Varicose Veins

लंबे समय तक खड़े रहने के कारण वेरिकोज वेन्स की समस्या भी हो सकती है। वेरिकोज वेन्स होने पर पैरों की नसें काफी उभर जाती हैं और उनमें काफी दर्द होने लगता है। इसका एक कारण यह भी है कि लंबे समय तक खड़े रहने के कारण पैरों की पर काफी दबाव बनने लगता है। जैसे-जैसे दबाव बनता है, वैसे-वैसे नसों में खून का प्रवाह बाधित होने लगता है।

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी घंटों चेयर पर बैठे रहते हैं? जानें इससे होने वाले 5 गंभीर नुकसान

कमर दर्द- Lower Back Pain

अगर कोई कुछ घंटे भी खड़ा रहे, तो पैरों के साथ-साथ कमर और पीठ में भी दर्द बढ़ जाता है। विशेषकर, कमर के निचले हिस्से में दर्द ज्याद होता है। वास्तव में, लंबे समय तक खड़े रहने के कारण पोस्चर बिगड़ जाता है, जिससे कमर दर्द या पीठ दर्द की समस्या होने लगती है।

इसे भी पढ़ें: टेढ़ा खड़ा होने की आदत दे सकती है कमर, रीढ़ और गर्दन के कई रोग, एक्सपर्ट से जानें सही स्टैंडिंग पॉश्चर

जोड़ों में दर्द- Joint Pain

Joint Pain

लंबे समय तक खड़े रहने के कारण जोड़ां में भी दर्द का अहसास होता है। खाकसर घुटनों में यह दर्द बढ़ जाता है। अगर किसी को अथराइटिस या ज्वाइंट से जुड़ी समस्या है, तो उन्हें लें समय तक खड़े रहने से बचना चाहिए। ऐसे लोगों का बैलेंस बिगड़ सकता है और वे जमीन पर गिर सकते हैं। जिन लोगों की हड्डियां कमजोर होती हैं, गिरने के कारण उनकी हड्डियां टूट भी सकती हैं।

स्पाइन में दर्द- Stress on the Spine

लंबे समय तक खड़े रहने के कारण अक्सर लोगों की रीढ़ की हड्डी में भी दर्द होने लगता है। दरअसल, लंबे समय तक खड़े रहने के कारण कई बार पोस्चर खराब हो जाता है। खराब पोस्चर की वजह से स्पाइन में दर्द होता है। ऐसा न हो, इसके लिए नियमित रूप से वॉक करते रहें और एक्सरसाइज भी करें।

ब्लड सर्कुलेशन- Circulatory Issues

खड़े रहने की वजह से पैरों पर दबाव बनता है, नसों पर भी प्रेशर बढ़ता है। ऐसे में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है। यहां तक कि कुछ गंभीर मामलों में देखा गया है कि ब्लड सर्कुलेशन बाधित होने की वजह से ब्लड क्लॉटिंग यानी रक्त के थक्के जमने की समस्या हो जाती है

image credit: freepik

Read Next

बॉडीबिल्डिंग के लिए सप्लीमेंट्स लेते समय इन 5 बातों का रखें खास ध्यान, सेहत को नहीं पहुंचेगा कोई नुकसान

Disclaimer