महिलाओं में दवाओं का साइइ इफेक्‍ट होता है अधिक

लंदन में हाल ही में हुए एक शोध में इस बात का पता चला है कि दवाओं का साइड इफेक्‍ट पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक क्‍यों होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
महिलाओं में दवाओं का साइइ इफेक्‍ट होता है अधिक


दवाओं का सेवन बीमारी के उपचार के लिए किया जाता है, लेकिन कुछ दवाइयां ऐसी हैं जिनका साइ‍ड-इफेक्‍ट भी होता है। लेकिन दवाओं का साइड-इफेक्‍ट पुरुषो की तुलना में महिलाओं पर ज्‍यादा होता है।

Side Effects of Drugs in Hindi दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव के प्रति महिलाएं पुरुषों से अधिक संवेदनशील क्यों होती हैं, इसके लिए वैज्ञानिकों ने बहुत शोध किया। लंदन में हाल में हुए शोध में परिणाम यह निकला कि महिलाओं की कोशिकायें अधिक संवेदनशील होती हैं।

महिलाएं खासकर जिनकील रजोनिवृत्त हो चुकी होती हैं, उनकी लीवर की कोशिकाएं दवाओं के दुष्प्रभावों के प्रति पुरुषों से ज्यादा संवेदनशील होती हैं।

शोध के मुताबिक, यह पहले से ही ज्ञात है कि लीवर को नुकसान पहुंचाने वाली दवाएं पुरुषों से अधिक महिलाओं को प्रभावित करती हैं, लेकिन पहली बार यह बात सामने आई है कि यह प्रभाव कोशिकीय स्तर पर होता है।

इस शोध में यह कहा गया है, हमारे निष्कर्ष में यह बात सामने आई है कि महिलाओं की कोशिकाएं कुछ दवाओं के दुष्प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील होती हैं।
शोध के लिए यूरोपियन कमीशन ज्वाइंट रिसर्च सेंटर ने महिला व पुरुषों के शरीर से लिए गए यकृत कोशिकाओं पर पांच दवाओं (डाइक्लोफेनेक, क्लोरप्रोमाजीन, एसीटामिनोफेन, वेरापामिल तथा ओमेप्राजोल) का अध्ययन किया।

इन दवाओं का लीवर पर दुष्प्रभाव पहले से ही ज्ञात है। अध्ययन के दौरान महिलाओं (रजोनिवृत्त) के लीवर की कोशिकाएं ज्यादा संवेदनशील पाई गईं। यह अध्ययन पत्रिका 'पीएलओएस ओएनई' में प्रकाशित हुआ।

 

Image Source - Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

पुराने बाल तोड़कर उगायें नये बाल!

Disclaimer