पुराने बाल तोड़कर उगायें नये बाल!

यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने एक शोध किया है, जिसके अनुसार एक विशेष जगह के बाल तोड़ने से वहां पर अधिक बाल उग आते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
पुराने बाल तोड़कर उगायें नये बाल!


बालों का झड़ना एक आम समस्‍या है, लेकिन अगर आप इस समस्‍या से परेशान है तो आपके लिए यह अच्‍छी खबर है। एक शोध में पता चला है कि सिर पर मौजूद खास किस्म और घनत्व के 200 बालों को एक निर्धारित तरीके से तोड़ने पर उनकी जगह 1,200 नए बाल उग आते हैं।

Pluck Hair in Hindi यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने एक चूहों के ऊपर यह प्रयोग किया। इसके प्रमुख शोधकर्ता चेंग-मिंग चौंग ने कहा, यह इस बात का एक बढ़िया उदाहरण है कि कैसे मूलभूत शोध संभावित परिवर्तन मूल्य की राह निकाल सकती है। उनके अनुसार, इस शोध से गंजेपन (एलोपेसिया) के इलाज के संभावित नए लक्ष्य की राह निकल सकती है।

शोधकर्ताओं ने कुछ साल पहले शुरू किए गए शोध के विचार को आधार मानकर प्रयोग शुरू किया, जिसमें माना गया था कि कपाल की त्वचा पर उगे एक बाल का टूटना अपने आसपास के वातावरण को प्रभावित कर सकता है और उस प्रतिक्रिया स्वरूप उस स्थान पर कई नए बाल उग सकते हैं।

शोधकर्ताओं ने इस विचार के परीक्षण के लिए एक चूहे के शरीर के 200 बालों को अलग-अलग जगह से तोड़ा। शोधकर्ताओं ने पाया कि तीन से पांच मिलीमीटर व्यास के क्षेत्र में एक-एक बाल को तोड़ने से उस स्थान पर 450 से 1,300 बाल उग आते हैं।

शोधकर्ताओं ने पाया कि बाल तोड़ने के स्थान पर नए बालों का उग आना 'क्वोरम सेंसिंग' के सिद्धांत पर निर्भर करता है, जो इस पर आधारित है कि एक प्रणाली किसी खास उत्तेजना पर प्रतिक्रिया देती है, जिससे वह प्रभावित होती है न कि हर प्रकार की उत्तेजनाओं के ऊपर। इस शोध का परिणाम जर्नल सेल में प्रकाशित हुआ।

 

Image Source - Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

सोने से पहले नारंगी रंग का चश्‍मा पहनने से आती है अच्‍छी नींद

Disclaimer