Dandruff Home Remedy: डैंड्रफ यानी बालों में रूसी की समस्या बेहद आम है। हम सभी को कभी न कभी इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है। धूल-मिट्टी, पसीने और बालों की सही ढंग से सफाई न करने के कारण रूसी की समस्या हो सकती है। डैंड्रफ की वजह से स्कैल्प पर सफेद पपड़ी जम जाती है, जो झड़कर कपड़ों पर गिरने लगती है। बालों में रूसी होने पर सिर में तेज खुजली और जलन भी होती है। वैसे तो यह कोई गंभीर समस्या नहीं है और बालों की प्रॉपर सफाई करने से आसानी से ठीक हो जाती है। लेकिन कई बार स्कैल्प पर गंदगी और संक्रमण के कारण डैंड्रफ बहुत बढ़ जाता है। कोलकाता की रहने वाली अंतरा देबनाथ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। अंतरा को न सिर्फ डैंड्रफ, बल्कि स्कैल्प एक्ने की समस्या का भी सामना करना पड़ा। कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी उनकी समस्या ठीक नहीं हुई। सिर में खुजली और फुंसी की वजह से अंतरा काफी परेशान हो चुकी थीं। फिर एक दिन अंतरा की दोस्त ने उन्हें एक होममेड हेयर मास्क ट्राई करने की सलाह दी। यह घरेलू नुस्खा अंतरा के लिए किसी जादू से कम नहीं था। इस हेयर मास्क का रिजल्ट देखकर अंतरा काफी हैरान और खुश भी थीं। ओनलीमायहेल्थ की 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' में आज हम आपके साथ शेयर करेंगे अंतरा देबनाथ का आजमाया हुआ डैंड्रफ हटाने का होममेड हेयर मास्क -
केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से डैमेज होते हैं बाल
डैंड्रफ के लिए आजकल मार्केट में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। लेकिन इनमें से अधिकतर प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में नैचुरल चीजों से बने होममेड हेयर मास्क का उपयोग बेहतर विकल्प होता है। ऐसा ही एक हेयर मास्क हमारे साथ अंतरा ने शेयर किया है, जिसे वे खुद भी ट्राई कर चुकी हैं। तो आइए, जानते हैं डैंड्रफ हटाने के लिए होममेड हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका -
टॉप स्टोरीज़
अंतरा को होममेड हेयर मास्क की मदद से मिला डैंड्रफ से छुटकारा - Homemade Hair Mask For Dandruff
अंतरा बताती हैं, "मैं काफी समय से बालों में डैंड्रफ से परेशान थी। शुरुआत में तो मैं इसे इग्नोर करती रही। लेकिन धीरे-धीरे यह समस्या बढ़ती ही चली गई। डैंड्रफ के कारण मेरे स्कैल्प पर छोटी-छोटी फुंसियां भी हो रही थीं। मेरे सिर में तेज खुजली होती और फुंसी के कारण दर्द भी होता था। कई बार तो पब्लिक प्लेस में सिर खुजलाने में बहुत शर्म भी आती थी। सिर्फ इतना ही नहीं, मेरे बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगे थे। मैंने कई तरह के एंटी-डैंड्रफ शैंपू और ऑयल ट्राई किए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इससे कुछ समय के लिए तो डैंड्रफ कम हो जाता था, लेकिन यह समस्या जड़ से खत्म नहीं हो रही थी। फिर एक दिन जब मैं अपनी फ्रेंड से बात कर रही थी, तो मैंने उसे अपनी इस प्रॉब्लम के बारे में बताया। तब उसने मुझे होममेड हेयर मास्क ट्राई करने की सलाह दी। इस मास्क को वह खुद भी इस्तेमाल कर चुकी थी। इसलिए मुझे थोड़ी तस्सली थी कि इससे कुछ फायदा हो न हो, नुकसान तो नहीं होगा। फ्रेंड की सलाह पर मैंने इस हेयर पैक को लगाना शुरू किया। मुझे खुद भी यकीन नहीं हो रहा था कि इतने महंगे-महंगे शैंपू और तेल लगाने के बाद भी जो रिजल्ट नहीं मिला, वो इस घरेलू उपाय से मिल रहा था। इस हेयर पैक को 2-3 बार लगाने के बाद ही मुझे काफी फर्क नजर आने लगा था। मेरे सिर से डैंड्रफ काफी हद तक साफ हो गया था। साथ ही, स्कैल्प के दाने भी कम होने लगे थे। इस हेयर पैक के इस्तेमाल के बाद मेरे बाल काफी मुलायम और चमकदार नजर आने लगे थे।"
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने लिए मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, हेयर फॉल भी होगा कम
सिर पर डैंड्रफ और फुंसी के लिए हेयर मास्क कैसे बनाया? - How To Make Hair Mask For Dandruff And Scalp Acne
सामग्री
- 2 चम्मच मेथी दाना
- 1 मुट्ठी नीम की पत्तियां
- 1 कप दही
- 1 चम्मच नींबू का रस
विधि
- सबसे पहले एक गिलास पानी में मेथी दाना को रातभर भिगोकर रख दें।
- सुबह इसे एक मिक्सी जार में डालें।
- इसमें नीम की पत्तियों को भी डाल दें।
- इन दोनों को अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें।
- इसमें ताजा दही और नींबू का रस में मिलाएं।
- सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
- करीब 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
- बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

होममेड हेयर मास्क के फायदे - Homemade Hair Mask Benefits
- नीम की पत्तियों की तरह ही, दही और मेथी दाना में भी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद मिलती है।
- नीम की पत्तियों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्कैल्प पर संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं। इससे स्कैल्प में खुजली और फुंसी की समस्या से छुटकारा मिलता है।
- इस हेयर मास्क के रेगुलर इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ में बहुत लाभ होता है।
- इस हेयर मास्क को लगाने से बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाते हैं।
अगर आप भी अंतरा की तरह सिर में डैंड्रफ और फुंसी की समस्या से परेशान हैं, तो होममेड हेयर मास्क को ट्राई कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। बालों की देखभाल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए हमारी 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ।