डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाएं प्याज से बने ये 3 हेयर मास्क, हेयर फॉल भी होगा कंट्रोल

Onion Hair Mask For Dandruff: डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप प्याज से बने ये 3 हेयर मास्क अप्लाई कर सकते हैं -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Mar 20, 2023 16:33 IST
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाएं प्याज से बने ये 3 हेयर मास्क, हेयर फॉल भी होगा कंट्रोल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Onion Hair Mask For Dandruff In Hindi: प्याज हर भारतीय घर की रसोई का एक अहम हिस्सा है। आमतौर पर प्याज का इस्तेमाल सलाद या सब्जियों में मसाले के रूप में किया जाता है। प्याज का सेवन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये कई गंभीर बीमारियों से बचाव में मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों में डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए भी आप प्याज का प्रयोग कर सकते हैं? जी हां, प्याज में मौजूद तत्व बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में उपयोगी माने जाते हैं। प्याज में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर जमा हानिकारक बैक्टीरिया और रूसी को दूर करने में मदद करते हैं। प्याज से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ से लेकर हेयर फॉल कंट्रोल करने में बहुत फायदा मिलता है। इस लेख में हम आपको डैंड्रफ हटाने के लिए प्याज से 3 हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका बता रहे हैं -

डैंड्रफ हटाने के लिए प्याज के हेयर मास्क - Onion Hair Masks For Dandruff In Hindi

प्याज और शहद का हेयर मास्क

बालों से डैंड्रफ को हटाने के लिए आप प्याज और शहद का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच प्याज का रस लें। इसमें 1-2 चम्मच शहद मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। ऐसा सप्ताह में एक से दो बार करने से डैंड्रफ का सफाया होगा और बालों की लंबाई भी बढ़ेगी। 

प्याज और लहसुन का हेयर मास्क

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्याज और लहसुन से बना हेयर मास्क बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद गुण स्कैल्प पर जमा गंदगी और डैंड्रफ को साफ करने में मदद करते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच प्याज का रस और दो चम्मच लहसुन का रस लें। इसमें एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। कुछ मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर छोड़ दें। 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। सप्ताह में एक से दो बार इस हेयर मास्क का प्रयोग करने से आपको जल्द ही फर्क नजर आएगा। 

Onion-Hair-Masks-For-Dandruff

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाएं नींबू और एलोवेरा, जानें प्रयोग का आसान तरीका

प्याज और मेथी का हेयर मास्क

अगर आपके बालों में डैंड्रफ है, तो आप प्याज और मेथी का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच मेथी दाना को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसमें आधा का प्याज का रस मिलाएं। इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाएं। 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे आपके बाल लंबे और चमकदार बनेंगे। 

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इन 3 तरीकों से करें मेथी दाना का इस्तेमाल, हेयर फॉल भी होगा कम

प्याज से बने ये 3 हेयर डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में एक से दो बार इनका इस्तेमाल जरूर करें। हालांकि, अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या या एलर्जी है, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इनका प्रयोग करें।

Disclaimer