डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाएं नींबू और एलोवेरा, जानें प्रयोग का आसान तरीका

Lemon And Aloe Vera To Remove Dandruff: डैंड्रफ का सफाया करने में नींबू और एलोवेरा का मिश्रण बहुत लाभकारी है, आइए जानें कैसे करें इनका प्रयोग।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Mar 02, 2023 10:00 IST
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाएं नींबू और एलोवेरा, जानें प्रयोग का आसान तरीका

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Lemon And Aloe Vera To Remove Dandruff: बालों में डैंड्रफ की समस्या होने की समस्या कई कारणों से देखने को मिल सकती है। अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोग बालों की पर्याप्त देखबाल नहीं करते हैं। न तो वे बालोंं में तेल लगाते हैं और न ही सिर को साफ रखते हैं। जब ऐसा होता है, तो  धूल-मिट्टी, प्रदूषण आदि पसीने के साथ मिलकर हमारे स्कैल्प में जमा हो जाते हैं। लंबे समय तक सफाई न होने पर स्कैल्प में फंगस, डेड स्किन और एलर्जी आदि का कारण बनता है। जिससे स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या भी देखने को मिलती है। हालांकि कुछ लोगों में ड्राई स्कैल्प के कारण भी डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। जो लोग स्कैल्प में तेल बहुत कम लगाते हैं, या गर्म पानी से सिर धोते हैं उनमें में डैंड्रफ काफी आम है। लेकिन इसके कारण कई बार हमें लोगों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि यह झड़कर हमारे कपड़ों पर जमा हो जाता है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग एंटी-डैंड्रफ शैंपू और कई अन्य हेयर केयर प्रोडक्ट्स ट्राई करते हैं, लेकिन इनमें काफी केमिकल होते हैं जो बालों को अधिक ड्राई बना सकते हैं और डैंड्रफ को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप क्या कर सकते हैं? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Lemon And Aloe Vera To Remove Dandruff

डैंड्रफ दूर करने के लिए लगाएं नींबू और एलोवेरा- Lemon And Aloe Vera To Remove Dandruff In Hindi

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! नींबू और एलोवेरा हम में से ज्यादातर लोगों के ब्यूटी रूटीन का अहम हिस्सा हैं। लेकिन डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में दोनों ही बहुत प्रभावी हैं, इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। एलोवेरा एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, यह स्कैल्प की डेड स्किन, हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस को हटाने में बहुत प्रभावी है। वहीं, नींबू में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड होता है, यह फंगस को जड़ से साफ करता है। अगर आप दोनों को साथ में मिलाकर बालों में लगाएं तो इससे जल्द डैंड्रफ की समस्या दूर हो सकती है। यहां नीचे नींबू और एलोवेरा को लगाने का तरीका बताया गया है...

इसे भी पढें: स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके, बाल भी बनेंगे घने और मजबूत

इसे भी पढें: बालों में इस तरह लगाएं आंवला, रीठा, शिकाकाई, भृंगराज और हिबिस्कस पाउडर, कई समस्याएं होंगी दूर

डैंड्रफ हटाने के लिए नींबू और एलोवेरा के प्रयोग का तरीका-  Best Way To Use Lemon And Aloe Vera For Dandruff in Hindi

अगर आप भी डैंड्रफ से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए आपको जरूरत के अनुसार एलोवेरा और नींबू का रस लेना है, और दोनों को एक कटोरी में समान मात्रा में डालकर मिक्स कर लेना है। आप चाहें तो इसमें नारियल तेल भी मिला सकते हैं। इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मालिश करें। स्कैल्प पर अच्छी तरह रगड़ें और 3-4 घंटों के लिए छोड़ दें। उसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से धों। सप्ताह में 2-3 बार इसका प्रयोग करें, आपको जल्द डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा।

All Image Source: freepik

Disclaimer