बालों में तेल लगाना नहीं पसंद, तो इन 5 तरीकों से करें बालों को मॉइश्चराइज

बालों को ब‍िना तेल के भी मॉइश्चराइज क‍िया जा सकता है वो भी घर बैठे। जानते हैं 5 आसान तरीकों के बारे में।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Mar 19, 2023 08:00 IST
बालों में तेल लगाना नहीं पसंद, तो इन 5 तरीकों से करें बालों को मॉइश्चराइज

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

How To Moisturize Hair Without Oil: बालों तक पोषण पहुंचाने के ल‍िए हम बालों में तेल लगाते हैं। तेल लगाने से बाल घने और मजबूत बनते हैं। लेक‍िन कुछ लोगों को बाल और स्‍कैल्‍प में तेल लगाने से पसंद होता। ऑयली स्‍कैल्‍प के कारण कई लोगों को तेल लगाने से रूसी की समस्‍या होती है। कई लोगों को तेल लगाने से पसीना आने की समस्‍या होती है। वहीं कुछ लोगों का स्‍कैल्‍प ऑयली होने के कारण, स्‍कैल्‍प तेल को सोख नहीं पाता। इन बातों के चलते अगर आप बालों में तेल नहीं लगाना चाहते, तो और भी तरीके हैं ज‍िनकी मदद से बालों तक पोषण पहुंचाया जा सकता है। बालों को मॉइश्चराइज करने के ल‍िए 5 नैचुरल सामग्र‍ियों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं जैसे दही, शहद, एलोवेरा, अंडा और केला। जानें इन्‍हें बालों पर कैसे करना है इस्‍तेमाल।     

1. दही- Curd  

बालों को नमी प्रदान के ल‍िए दही का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। दही का प्रयोग करने के ल‍िए बालों में दही लगाएं। फ‍िर आधे घंटे बाद शैंपू की मदद से बालों को साफ कर लें। दही की मदद से बालों को पोषण म‍िलेगा। दही, बालों के ल‍िए नैचुरल कंडीशनर की तरह भी काम करता है।

2. एलोवेरा- Aloe Vera  

बाल झड़ने की समस्‍या या ऑयली हेयर्स से परेशान हैं, तो एलोवेरा का इस्‍तेमाल करें। एलोवेरा से बाल में खोई नमी भी लौट आती है। एलोवेरा में मौजूद एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुणों की मदद से स्कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन और डैंड्रफ से भी छुटकारा म‍िलता है। एलोवेरा का इस्‍तेमाल करने के ल‍िए बालों पर एलोवेरा लगाकर छोड़ दें। फ‍िर आधे घंटे बाद शैंपू से बालों को धो लें।   

3. शहद- Honey 

honey benefits for hair

बालों को मुलायम बनाने के ल‍िए शहद का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। शहद का प्रयोग करने के ल‍िए शहद और पानी को बराबर मात्रा में म‍िला लें। फ‍िर बालों की जड़ और बालों की लेंथ में शहद लगाकर 20 म‍िनट के ल‍िए छोड़ दें। माइल्‍ड शैंपू से बालों को धो लें। बालों को चमकदार और मुलायम बनाने के ल‍िए शहद फायदेमंद होता है।  

इसे भी पढ़ें- हेयर फॉल की समस्या दूर करेंगी ये 5 आयुर्वेदिक हर्ब्स, जानें इस्तेमाल का तरीका       

 4. अंडा- Egg 

बालों को पोषण देने के ल‍िए अंडे का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अंडे में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है। ये बालों के ल‍िए कंप्‍लीट फूड की तरह की तरह काम करता है। स्‍कैल्‍प और बालों पर गहराई तक पोषक पहुंचाने के ल‍िए अंडे का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अंडे को तोड़कर अच्‍छी तरह से म‍िक्‍स कर लें। इसे बालों पर लगाकर छोड़ दें। बालों को 1 घंटे बाद धो लें। अंडे में मौजूद व‍िटाम‍िन, फोलेट और बायो‍ट‍िन की मदद से बाल हेल्‍दी रहेंगे।   

5. केला- Banana 

बालों को नमी प्रदान करने के ल‍िए केले का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। केले में एंटीमाइक्रोबि‍यल गुण भी होते हैं ज‍िससे डैंड्रफ से छुटकारा म‍िलता है। केले को स्‍मैश करके पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को हेयर मास्‍क की तरह बालों पर लगा लें। 1 घंटे बाद, शैंपू की मदद से बालों को साफ कर लें।        

ऊपर बताए 5 तरीकों की मदद से बालों को पोषण म‍िल सकता है। आपको लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें। 

Disclaimer