सिर में लंबे समय से डैंड्रफ हो सकता है स्कैल्प सोरायसिस का संकेत, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

स्कैल्प सोरायसिस की समस्या एक तरह की ऑटोइम्यून समस्या है जो आनुवंशिक कारणों से हो सकती है, जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर में लंबे समय से डैंड्रफ हो सकता है स्कैल्प सोरायसिस का संकेत, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज


सर्दी के मौसम के बाद गर्मी शुरू होते ही लोगों में डैंड्रफ की समस्या ज्यादा होती है। सर्दियों में डैंड्रफ इसलिए भी ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि इस दौरान स्किन शुष्क हो जाती है और बालों व स्कैल्प पर गंदगी जमा हो जाती है। लेकिन अगर आपको लगातार काफी समय तक बालों में डैंड्रफ की समस्या बनी रहे तो इसको लेकर सचेत हो जाना चाहिए। लंबे समय तक बालों में डैंड्रफ की समस्या स्कैल्प सोरायसिस (Scalp Psoriasis in Hindi) का लक्षण हो सकती है। स्कैल्प सोरायसिस एक प्रकार की ऑटोइम्यून समस्या है जिसमें खोपड़ी पर रुसी यानी डैंड्रफ और छोटे-छोटे पैच हो सकते हैं। स्कैल्प सोरायसिस की समस्या गंभीर होने पर आपके कान, गर्दन और हेयरलाइन तक फैल सकते हैं। स्कैल्प सोरायसिस एक गंभीर समस्या है जिसका समय पर इलाज नहीं होने पर यह गंभीर रूप ले सकती है। आइये विस्तार से जानते हैं स्कैल्प सोरायसिस की समस्या के कारण, लक्षण और इलाज के बारे में। 

स्कैल्प सोरायसिस की समस्या के कारण (Scalp Psoriasis Causes in Hindi)

Scalp-Psoriasis-in-Hindi

स्कैल्प सोरायसिस की समस्या में आपकी खोपड़ी पर दानें, डैंड्रफ और पैच हो सकते हैं। यह एक गंभीर समस्या है जो कई कारणों से हो सकती है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ अजीत सिंह के मुताबिक इस समस्या में आपके स्कैल्प पर लाल रंग के चकत्ते, दानें, रुसी और खुजली की समस्या होती है। स्कैल्प सोरायसिस की समस्या एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं होती है। यह कोई संक्रामक समस्या नहीं है लेकिन यह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में हो सकती है। ऐसे लोग जो इस समस्या से पीड़ित हैं उनके परिवार में या आने वाली पीढ़ी में स्कैल्प सोरायसिस की समस्या हो सकती है। एक व्यक्ति जिसे स्कैल्प सोरायसिस की समस्या है उसके परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को यह बीमारी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें : झड़ते बालों (हेयर फॉल) से छुटकारा पाना है तो आज से अपनाएं ये 7 आदतें, जल्द दूर होगी समस्या

स्कैल्प सोरायसिस के लक्षण (Scalp Psoriasis Symptoms in Hindi)

स्कैल्प सोरायसिस की समस्या में मरीज के स्कैल्प पर लाल रंग के चकत्ते और बहुत ज्यादा डैंड्रफ की समस्या होती है। इस समस्या में आपको सिर में खुजली की समस्या हो सकती है। स्कैल्प सोरायसिस की समस्या के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क जरूर करना चाहिए। स्कैल्प सोरायसिस की समस्या में ये लक्षण प्रमुखता से दिखाई देते हैं।

  • स्कैल्प पर लाल रंग के चकत्ते।
  • स्कैल्प से सफेद रंग के रूप में स्किन का निकलना।
  • डैंड्रफ की समस्या।
  • बहुत ज्यादा खुजली की समस्या।
  • घाव और जलन की समस्या।
  • स्कैल्प का रूखा हो जाना।
  • बालों का झड़ना।

स्कैल्प सोरायसिस का इलाज (Scalp Psoriasis Treatment in Hindi)

स्कैल्प सोरायसिस की समस्या के लक्षण दिखने पर आपको त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए। डॉक्टर आपके लक्षणों के आधार पर सामान्य उपचार में टॉपिकल कॉर्टिकोस्टेरॉइड को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके लक्षण गंभीर हैं तो इलाज में विटामिन डी, रेटिनोइड्स, एन्थ्रेलिन आदि को शामिल कर सकते हैं। स्कैल्प पर होने वाली समस्याओं को रोकने के लिए भी दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। स्कैल्प पर घाव आदि को दूर करने के लिए क्रीम या लोशन का इस्तेमाल किया जाता है। दवाओं के अलावा इस समस्या से बचाव के लिए आपको स्कैल्प की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस समस्या को दूर करने के लिए बालों के लिए फायदेमंद आहार का सेवन बहुत उपयोगी होता है।

Scalp-Psoriasis-in-Hindi

इसे भी पढ़ें : Skin Diseases: 6 प्रकार की होती है सोरायसिस की बीमारी, आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट से जानिए Psoriasis का पूरा इलाज

अगर आपको स्कैल्प सोरायसिस की समस्या है तो बालों को कंघी करते समय बहुत धीरे-धीरे करें। स्किन से निकलने वाले टुकड़ों को हटाते रहें और तेजी से कंघी कभी न करें। स्कैल्प सोरायसिस की समस्या होने पर शैम्पू करने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं। अगर आपको इस दौरान अधिक समस्याएँ हो रही हैं तो इसके बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट्स को जरूर बताएं। सोरायसिस की बीमारी मानव त्वचा से जुड़ी एक ऑटोइम्यून डिजीज है यह बीमारी त्वचा पर कोशिकाओं को इकट्ठा जमा कर लेती है जिससे सफेद रक्त कोशिकाओं की कमी होने के कारण हमारी त्वचा सामान्य से अधिक तेजी से बढ़ने लगती है और अंत में घाव जैसी हो जाती है या फिर या एक प्रकार से शरीर में गोल गोल चकत्ते बन जाते हैं। इस बीमारी का कोई सटीक इलाज नहीं है लेकिन समय-समय चिकित्सक की सलाह के आधार पर ट्रीटमेंट लेने से फायदा मिलता है।

(All Image Source - Freepi.com)

Read Next

गर्मी की तेज धूप से बाल हो सकते हैं डैमेज, इन आसान टिप्स से करें बालों को सुरक्षित

Disclaimer