सर्दियों में डेड स्किन हटाने में कारगर साबित होंगे चीकू के छिलके, जानें इस्तेमाल के 3 तरीके

सर्दियों के मौसम में डेड स्किन हटाने के लिए चीकू के छिलके कारगर साबित हो सकते हैं। यहां जानिए इस्तेमाल के तरीके।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में डेड स्किन हटाने में कारगर साबित होंगे चीकू के छिलके, जानें इस्तेमाल के 3 तरीके

सर्दियों के मौसम में शुष्क हवा चलती है, जिसका स्किन पर बुरा असर पड़ता है। इस मौसम में अगर स्किन का खास ख्याल न रखा जाए तो ड्राईनेस के कारण त्वचा बेजान नजर आने लगती है। ड्राई स्किन के कारण डेड स्किन सेल्स बढ़ जाते हैं, जिससे त्वचा बेजान नजर आती है। डेड स्किन हटाने के लिए लोग सैलून में कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं, जिसमें हजारों रुपए खर्च होते हैं और केमिकल भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है। ऐसे में अगर आप नेचुरली डेड स्किन को हटाना चाहते हैं तो घर में चीकू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। चीकू के छिलकों का इस्तेमाल स्क्रब की तरह स्किन पर किया जा सकता है, जिससे डेड स्किन हटती है और ग्लो नजर आता है।

चीकू के छिलकों से स्क्रब कैसे बनाएं? - How To Make Chikoo Peel Scrub

1. शहद के साथ चीकू के छिलकों का स्क्रब - Chikoo Peel Scrub With Honey

चीकू के छिलकों में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। वहीं शहद स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको 2 चीकू के छिलकों को निकालकर मिक्सी में दरदरा पीसना होगा। चीकू के छिलकों के पेस्ट में 1 चम्मच शहद मिलाकर स्क्रब तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। इस स्क्रब के इस्तेमाल से डेड स्किन निकलेगी और त्वचा खिली-खिली नजर आएगी। चीकू त्वचा को नमी प्रदान करता है और शहद त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखता है।

इसे भी पढ़ें: नेचुरल ग्लो पाने के लिए इन 3 तरीकों से करें गुलाब के फूलों का इस्तेमाल

2. नींबू के साथ चीकू के छिलकों का स्क्रब - Chikoo Peel Scrub With Lemon

स्किन को निखारने और डेड स्किन हटाने के लिए आप 1 चीकू की छिलके को पीसकर नींबू रस के साथ मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इस स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ से सर्कुलर मोशन में रगड़ें और 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। नींबू और चीकू त्वचा के अंदर से गंदगी को बाहर निकालने में मदद करते हैं और जमी हुई डेड स्किन भी दूर होती है। ध्यान रखें कि सर्दियों के मौसम में स्क्रब का इस्तेमाल करने के बाद फेस पैक जरूर लगाएं। 

Scrub

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में आंखों के नीचे की सूजन और काले घेरे कम करने के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे, दूर होगी समस्या

3. दही के साथ चीकू के छिलकों का स्क्रब - Chikoo Peel Scrub With Curd

ड्राई स्किन की समस्या से परेशान लोग चीकू के छिलकों के पेस्ट के साथ दही मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ डेड स्किन दूर होगी बल्कि स्किन हाइड्रेट भी होगी। दही और चीकू के छिलकों के स्क्रब को चेहरे पर लगाकर अच्छे से मसाज करें और फिर ताजे या गुनगुने पानी से धो लें। दही और चीकू के स्क्रब का इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगी।

चीकू के छिलकों से बने इन स्क्रब का नियमित उपयोग करके आप अपनी त्वचा बेहतर बना सकते हैं। ध्यान रखें कि अगर इन स्क्रब का इस्तेमाल करने से आपको जलन का एहसास होता है तो तुरंत चेहरा साफ कर लें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन 5 तरीकों से करें हरे अंगूर का इस्तेमाल, चेहरे पर दिखेगा असर

Disclaimer