डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मानवी ने लगाया नींबू का रस, जानें कैसे किया इस्तेमाल

मानवी के सिर पर डैंड्रफ या रूसी की समस्या हो गई थी। इससे छुटकारा पाने के लिए उसने नींबू के रस का इस्तेमाल किया। 
  • SHARE
  • FOLLOW
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मानवी ने लगाया नींबू का रस, जानें कैसे किया इस्तेमाल

Dandruff Self Tried Remedy: डैंड्रफ एक आम समस्या है। अपने जीवन में हर व्यक्ति को कभी-न-कभी डैंड्रफ की समस्या से परेशान होना पड़ता है। डैंड्रफ की समस्या किसी भी मौसम में हो सकती है। हालांकि, सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या लोगों को ज्यादा परेशान करती है। इसके अलावा, बालों की सही देखभाल न करना, गलत खान-पान और फंगल इंफेक्शन आदि की वजह से डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। डैंड्रफ होने पर खुजली और इरिटेशन होने लगती है। डैंड्रफ शर्मिंदगी का कारण भी बन सकता है। ऐसे में अक्सर लोग डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ लोग घरेलू उपायों से भी रूसी से छुटकारा पा सकते हैं। दिल्ली में रहने वाली 25 वर्षीय मानवी तिवारी को भी अक्सर ही डैंड्रफ की समस्या से परेशान होना पड़ता है। मानूसन और सर्दी के मौसम में मानवी को डैंड्रफ का सामना अधिक करना पड़ता है। ऐसे में वह डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपायों को आजमाती हैं, लेकिन नींबू के रस से भी मानवी को काफी फायदा मिला।  आइए, ओन्लीमायहेल्‍थ की 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' में आज इस लेख में हम आपके साथ मानवी का आजमाया हुआ नुस्खा ही शेयर कर रहे हैं-

manvi dandruff treatment

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाया नींबू का रस

मानवी बताती हैं, 'दो महीने पहले मेरे सिर पर डैंड्रफ हो गया था। जिसकी वजह से मैं खुजली से परेशान हो गई थी। मेरे सिर पर डैंड्रफ की समस्या अक्सर होती रहती है। खासकर, सर्दियों में डैंड्रफ से ज्यादा परेशान होना पड़ता है। लेकिन दो महीने पहले मैं पढ़ाई में बिजी थी। जिसकी वजह से मैं अपने बालों की सही देखभाल नहीं कर पा रही थी। ऐसे में मेरे सिर पर डैंड्रफ की समस्या होने लगी। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए मैंने कई तरीकों को अपनाया। लेकिन जब प्रोडक्ट और शैंपू आदि से भी डैंड्रफ से छुटकारा नहीं मिला, तो मैंने नींबू के रस का इस्तेमाल किया।'

मानवी आगे बताती हैं, 'जब मुझे पहले डैंड्रफ की समस्या होती थी, तो मुझे काफी परेशान होना पड़ता था। क्योंकि मैं रूसी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सिर्फ  लेकिन दो महीने पहले मुझे डैंड्रफ का एक रामबाण घरेलू नुस्खा मिल गया। दो महीने पहले जब मुझे डैंड्रफ की समस्या हुई, तो मैंने नींबू के रस का इस्तेमाल किया। नींबू के रस का इस्तेमाल करने से मुझे रूसी से पूरी तरह से छुटकारा मिल गया। तब से आजतक मुझे डैंड्रफ की समस्या ने परेशान नहीं किया।'

इसे भी पढ़ें- क्या चेहरे पर गुलाब जल में नींबू मिलाकर लगा सकते हैं? जानें किस स्किन टाइप पर लगाना चाहिए और किस पर नहीं?

सिर पर नींबू का रस कैसे लगाएं?- How to Apply Lemon Juice in Scalp in Hindi

  • अगर आपके सिर पर भी डैंड्रफ की समस्या हो गई है, तो आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप नींबू का रस लें। इसे स्कैल्प पर लगाएं।
  • आप चाहें तो नींबू के रस में नारियल तेल भी मिला सकते हैं।
  • 15-20 मिनट के बाद सिर को माइल्ड शैंपू से धो लें। 
  • डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
lemon for dandruff

बालों पर नींबू का रस लगाने के फायदे- Lemon Juice Benefits for hair in Hindi

  • सिर और बालों पर नींबू का रस लगाने से रूसी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
  • अगर आप बालों पर नींबू का रस लगाते हैं, तो इससे बालों की शाइन बढ़ती है।
  • ऑयली स्कैल्प पर नींबू का रस लगाना फायदेमंद हो सकता है।
  • नींबू का रस बालों की ग्रोथ में भी मददगार होते हैं। 

अगर आप भी डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो मानवी के द्वारा अपनाया गया घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं। इस घरेलू नुस्खे को आजमाने से बालों की चमक बढ़ाने में मदद मिल सकती है। बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आप हमारे 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। हेयर केयर स्पेशल सीरीज के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें।

Read Next

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ के दिन घर पर इस तरह से करें हेयर स्पा, बाल बनेंगे शाइनी-सॉफ्ट

Disclaimer