त्वचा की देखभाल के लिए हम कई तरह के उपाय अपनाते हैं। क्योंकि कई बार एक छोटी सी गलती के कारण भी आपकी स्किन खराब हो सकती है। त्वचा संबंधित समस्याओं में सबसे आम परेशानी पिंपल्स, दाग-धब्बे, स्किन एलर्जी और इंफेक्शन होती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए आप कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उससे आपको कई नुकसान भी हो सकते हैं। त्वचा को पिंपल्स और दाग-धब्बे से बचाने के लिए आप गुलाब जल, ग्लिसरीन और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को इंफेक्शन से बचा सकते हैं। यह आपकी स्किन को क्लीन और स्क्रब करने में मदद करता है। इस मिश्रण का इस्तेमाल आप एक मॉइश्चराइजर के रूप में भी कर सकते हैं। आइए इसके फायदे और इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. स्किन को साफ करने में फायदेमंद
आज के समय में प्रदूषण, खानपान और लाइफस्टाइल के कारण हमारी स्किन में कई दाग-धब्बे और पिंपल्स हो सकते हैं। ऐसे में स्किन को साफ करने के लिए आप गुलाब जल, ग्लिसरीन और नींबू के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मिश्रण की मदद से आपके पोर्स साफ हो सकते हैं और त्वचा गुलाबी नजर आती है।
कैसे करें इस्तेमाल
इसके लिए आप 1 चम्मच ग्लिसरीन, 1 चम्मच गुलाब जल और कुछ बूंदें नींबू के रस की ले लें। फिर इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें। हल्के हाथों से चेहरे औऱ गर्दन वाले हिस्से की मसाज करें। इससे त्वचा की गंदगी साफ हो सकती है। इसे आप स्क्रब के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. त्वचा को मॉइश्चराइज करे
मॉनसून में हमारी स्किन रूखी और बेजान नजर आती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन को क्लीन करने के साथ मॉइश्चराइज भी करें ताकि स्किन निखरी और कोमल नजर आए। इसके लिए आप गुलाब जल, ग्लिसरीन और नींबू का उपयोग कर सकते हैं। ग्लिसरीन आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज कर सकता है और गुलाब जल दिनभर आपके चेहरे पर नमी बनाए रखता है।
कैसे करें इस्तेमाल
इसके लिए आप 1 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच ग्लिसरीन और कुछ बूंदें नींबू का रस ले लें। इस मिश्रण में आप कुछ मात्रा शहद की भी ले सकते हैं। इसे मिक्स करके आप रात को सोने से पहले त्वचा पर लगाएं। फिर 10 मिनट बाद इसे धो लें। धोने के बाद नाइट क्रीम लगाकर सो जाएं। सुबह चेहरा ग्लोइंग और मुलायम नजर आता है।
इसे भी पढ़ें- रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे
3. त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाए
आपकी स्किन का निखार डेड स्किन सेल्स के पीछे छिप सकता है। डस्ट, प्रदूषण और अन्य तरह की समस्याओं के कारण स्किन डल और बेजान नजर आती है। ऐसे में गुलाब जल, ग्लिसरीन और नींबू का इस्तेमाल आप फेशियल मास्क के रूप में कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
डेड सेल्स को हटाने के लिए आप गुलाब जल, ग्लिसरीन और नींबू को मिलाकर आप सुबह लगा लें। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे काफी लाभ मिल सकता है।
(All Image Credit- Freepik.com)