Gulab jal ke fayde: त्वचा की समस्याओं से लोग अक्सर परेशान रहते हैं। गर्मियों में यह दिक्कतें और भी बढ़ जाती हैं। लोग एक्ने और तमाम प्रकार के स्किन इंफेक्शन से परेशान रहते हैं। दरअसल, गर्मियों में त्वचा डिहाइड्रेटेड रहती है और पसीना स्किन पोर्स में जमा होने लगते हैं और गंदगी स्किन पोर्स में ब्लॉकेज की वजह बन जाती है। इसके अलावा उमस भरे इस मौसम में स्किन पर व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स की समस्या ज्यादा देखी जाती है। ऐसे में जरूरी है आप इस मौसम में त्वचा के लिए किसी ऐसी चीज का चुनाव करें जो कि स्किन हाइड्रेट करने के साथ आपकी स्किन को साफ करे। जैसे कि गुलाब जल। आइए, Dr. Shireen Furtado, Sr. Consultant-Medical & Cosmetic Dermatology, Aster CMI Hospital, Bangalore से जानते हैं स्किन एलर्जी और फंगल इंफेक्शन के लिए गुलाब जल कैसे फायदेमंद है।
क्या गुलाबजल फंगल इंफेक्शन के लिए फायदेमंद है-Rose water for fungal infections
Dr. Shireen Furtado, बताते हैं कि गुलाब जल में सूजन-रोधी और ठंडक देने वाले गुण होते हैं, जो त्वचा की हल्की जलन के लिए आरामदेह है। यह त्वचा को धीरे-धीरे हाइड्रेट और संतुलित करके रेडनेस खुजली और मामूली एलर्जिक रिएक्शन को शांत करने में मदद करता है। हालांकि यह कुछ राहत दे सकता है पर फंगल संक्रमण का इलाज नहीं है।
इसे भी पढ़ें: गुलाब जल इस्तेमाल करने से पुरुषों की त्वचा को मिलते हैं ये 5 फायदे, आज से ही स्किन केयर रूटीन में करें शामिल
फंगल समस्याओं के लिए आमतौर पर मजबूत और कारगर इलाज की जरूरत होती है जो कि जल्दी से काम करे। गुलाब जल की जगह आपको किसी एंटीफंगल उपाय के बारे में सोचना चाहिए। अगर आप लगातार जलन या संक्रमण से जूझ रहे हैं, तो हमेशा सतर्क रहना और एक सही उत्पाद पर ध्यान देने जरूरी है। फिर भी, गुलाब जल दैनिक त्वचा देखभाल के लिए एक बढ़िया अतिरिक्त उपाय है। जो लोग एटोपिक हैं और सुगंध के प्रति संवेदनशील हैं, उन्हें गुलाब जल से बचना चाहिए।
टॉप स्टोरीज़
स्किन एलर्जी में गुलाब जल का इस्तेमाल सुरक्षित है-Rose water for skin allergies?
स्किन एलर्जी में गुलाब जल का इस्तेमाल सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन एलर्जी को कम करने, जलन शांत करने और खुजली कम करने में मदद कर सकता है। इसकी मदद से आप अपनी त्वचा को शांत कर सकते हैं और एलर्जी के लक्षणों को कम कर सकते हैं। इतना ही नहीं गुलाब एंटी बैक्टीरियल भी है जो कि इंफेक्शन को कम करने और फिर स्किन की हीलिंग में मददगार है। यह स्किन एलर्जी से राहत दिलवाने में मददगार है।
इसे भी पढ़ें: डेड स्किन निकालने के लिए लगाएं ताजे भुट्टे से बना नेचुरल स्क्रब, जानें इसे बनाने का तरीका
स्किन एलर्जी में कैसे करें गुलाब जल का इस्तेमाल-How to Use Rose Water for Skin Allergies
- -गुलाब जल को पतला करें और फिर इसका इस्तेमाल करें। इसके लिए आप इसमें एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं जो कि स्किन एलर्जी में महसूस होने वाले लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं।
- -स्किन एलर्जी के दौरान आप कॉटन पैड पर गुलाब जल मिलाकर अपनी स्किन पर लगा सकते हैं।
- -आप गुलाब जल को आइस ट्रे में रखकर और इसका क्यूब्स बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। यह स्किन हीलिंग में मददगार है।
- -सुखदायक और शांत अनुभव के लिए अपने नहाने के पानी में गुलाब जल मिलाएं और फिर इसका इस्तेमाल करें।
- -आप रात में अपने चेहरे पर गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप स्किन को हाइड्रेट करने और फिर एक्ने और दाने को कम करने के लिए गुलाब जल को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
तो आप स्किन के लिए कुछ सावधानियों की मदद ले सकते हैं। गुलाब जल का उपयोग करने से पहले त्वचा के एक छोटे से क्षेत्र पर पैच टेस्ट करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपको इससे एलर्जी नहीं है। उच्च गुणवत्ता वाले गुलाब जल का उपयोग करें। शुद्ध, गुलाब जल चुनें जो एडिटिव्स और सुगंधों से मुक्त हो और स्किन के लिए फायदेमंद है। अगर आपकी त्वचा की एलर्जी बनी रहती है या बिगड़ जाती है तो ट्रीटमेंट और उपचार के लिए डॉक्टर से परामर्श करें। अपनी त्वचा देखभाल दिनचर्या में गुलाब जल को शामिल करके, आप त्वचा की एलर्जी से राहत पा सकते हैं और अधिक संतुलित, स्वस्थ रंगत का आनंद ले सकते हैं।