दिग्गज अभिनेता, ऋषि कपूर (Rishi kapoor) के बीमार होने की खबरों पर विराम लग गया है। उन्होंने ट्वीट कर अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- प्रिय परिवारजनों, दोस्तों, दुश्मनों और प्रशंसकों। मेरे स्वास्थ्य को लेकर आप सबकी चिंता से मैं अभिभूत हूं। धन्यवाद। मैं पिछले 18 दिनों से दिल्ली में शूटिंग कर रहा था। प्रदूषण, और न्यूट्रोफिल्स की संख्या कम होने से, मुझे संक्रमण हो गया था, जिसके कारण मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
मुझे बुखार भी था। डॉक्टरों को जांच में एक पैच मिला, जिससे न्यूमोनिया हो सकता था। इसका पता चलते ही इलाज कर दिया गया। ऐसा लगता है कि लोगों ने कुछ और ही सोच लिया था। उन सभी कहानियों को विराम देता हूं और आपको एंटरटेन करने की उम्मीद करता हूं। आप सभी को प्यार। अब मैं मुंबई में हूं।
Dear family,friends,foes and followers. I have been overwhelmed by all your concern about my health.Thank you. I have been filming in Delhi past 18 days and because of the Pollution and my low count of neutrophils, I caught an infection whereby I had to be hospitalized. (1).....
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 4, 2020
I was running a slight fever and on investigation,Dr.s found a patch which could have lead to pneumonia,was detected and is being cured. People seem to have assumed a lot different. I put to rest all those stories and look forward to entertain and love you. I am now in Mumbai.
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 4, 2020
दरअसल, सोमवार को अभिनेता ऋषि कपूर की तबीयत खराब होने की खबर अचानक मीडिया में चलने लगी। उन्हें दिल्ली में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता के बारे में कहा जा रहा था कि, वह शहर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और उन्हें अपने भतीजे अरमान जैन के शादी समारोह में शामिल होना था। पत्नी नीतू सिंह के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ऋषि भी एक फरवरी को अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन वह समारोह से गायब थे।
इन्हीं खबरों के बीच विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, हाल ही में ऋषि कपूर को प्रदूषण के कारण दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह काफी समय से दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे और वह हवा थी जिसने उनके स्वास्थ्य को फिर से प्रभावित किया। हालांकि उनकी फैमिली द्वारा ऐसी किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई है।
View this post on Instagram
वहीं कई मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से भी बात सामने आई थी कि ऋषि कपूर को इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी इस बात की पुष्टि की थी। बताया जा रहा था कि ऋषि कपूर ने पीटीआई से बात करते हुए अपनी तबियत के बारे में बताया था।
कैंसर को हरा चुके हैं ऋषि कपूर
बता दें कि ऋषि कपूर पहले कैंसर का इलाज करा चुके हैं। उन्होंने, कुछ समय पहले ही न्यूयॉर्क से कैंसर का ट्रीटमेंट कराया है। उन्होंने वहां कई महीनों तक रहकर कैंसर का इलाज कराया और वह अब इससे ठीक हो चुके हैं। उनकी बीमारी में देखभाल के लिए हर वक्त नीतू उनके साथ रहीं। रणबीर और आलिया भी उनसे कई बार मिलने न्यूयॉर्क गए।
Read More Health News In Hindi
Read Next
World Cancer Day 2020: ब्लड कैंसर को ट्रिगर करते हैं शरीर में होने वाले 'बायोलॉजिकल म्यूटेशन'
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version