आपने देखा होगा आजकल कोरियन स्किन केयर काफी पॉपुलर हो रहा है, इसका कारण कोरियन लोगों की गिलास स्किन (glass skin) जिसमें पोर्स न के बराबर होते हैं। कई पॉपुलर ब्लॉगर कोरियन स्किन केयर रूटीन शेयर करते हैं जिसका अहम हिस्सा चावल होता है। दरअसल कोरिया में चावल का इस्तेमाल स्किन केयर में किया जाता है और इसे एक कोरियन ब्यूटी ससीक्रेट भी कहा जाता है तो आज हम आपको बताएंगे घर पर राइस क्रीम बनाने का तरीका जो केवल एक इंग्रीडिएंट से तैयार होती है और आप इसे झटपट तैयार कर सकते हैं। वैसे तो चावल को स्किन पर यूज करने के कई फायदे हैं पर एक मुख्य फायदा है ओपन पोर्स का कम होना। इस क्रीम को स्किन पर लगाने से आपकी स्किन में ओपन पोर्स की समस्या दूर हो जाएगी और स्किन में ग्लो नजर आएगा। तो चलिए जानते हैं चावल की फेस क्रीम बनाने का तरीका और फायदे।
image source:google
चावल से फेस क्रीम कैसे बनाएं? (DIY rice cream in hindi)
सामग्री: चावल से बनी फेस क्रीम को बनाने के लिए आपको केवल सफेद चावल की जरूरत होगी।
फेस क्रीम बनाने का तरीका:
- सबसे पहले आप चावल को एक बाउल में निकाल लें।
- अब साफ पानी से चावल को अच्छी तरह से धो लें।
- फिर बाउल में पानी भरें और एक घंटे के लिए चावल को उसमें भिगोकर रख दें।
- अब एक पैन में करीब एक कटोरी पानी डालें और भीगे हुए चावल को पानी समेत उसमें डाल दें।
- अब आपको मीडियम फ्लेम पर चावल को लिक्विड या पेस्ट बनने तक पकने देना है।
- एक कल्छी से मिश्रण को चलाते रहें फिर जब चावल पेस्ट में बदल जाए तो गैस को बंद कर दें।
- अब एक बाउल लें और उसमें छन्नी रखकर पेस्ट को डालें, अगर बड़े टुकड़े होंगे तो वो निकल जाएंगे।
- अब जो मिश्रण बचा है उसे एक साफ कंटेनर में निकाल लें, आपकी चावल की फेस क्रीम (rice cream) तैयार है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं चावल के पानी से बना sheet mask, जानें घर पर बनाने का तरीका और फायदे
चावल की क्रीम को स्टोर कैसे करें? (How to store rice cream)
चावल से बनी फेस क्रीम (DIY rice cream for face) को आप 10 से 15 दिनों के लिए फ्रिज में रखकर स्टोर कर सकते हैं। ये क्रीम आपको साफ एयरटाइट कंटेनर में रखनी होगी अगर आपने इसे खुला छोड़ दिया तो क्रीम धूल या मिट्टी के संपर्क में आने से खराब हो जाएगी और गंदगी आपके चेहरे पर चिपक सकती है। इस क्रीम को सीधे सनलाइट से बचाएं और बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसमें गुलाब जल, हल्दी, एलोवेरा जेल भी डाल सकते हैं।
चावल की क्रीम को चेहरे पर लगाने के फायदे (Homemade rice cream benefits)
image source:google
- ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा मिलता है।
- चावल से बनी क्रीम को चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लो बढ़ता है।
- स्किन में एक्ने, डॉर्क स्पॉट, पिगमेंटेशन की समस्या दूर होती है।
- स्किन का रंग ब्राइट करने में चावल का अहम रोल है।
- राइस क्रीम लगाने से स्किन का पीएच लेवल मेनटेन रहता है।
इसे भी पढ़ें- चावल के पानी और शहद से बनाएं हेयर रिंस, रूखे और बेजान बालों की समस्या से मिलेगा छुटकारा
कोरियन स्किन केयर का हिस्सा है चावल से बनी फेस क्रीम (Korean rice cream for face)
कोरिया में लोगों की स्किन काफी ग्लोइंग नजर आती है, आजकल कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स ट्रेन्ड में हैं। हर कोई ये जानना चाहते हैं कि वहां पर लोग किन चीजों को अपने स्किन केयर में इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि कोरियन स्किन केयर में चावल की क्रीम के फायदे (korean rice cream for face benefits) बताए गए हैं, क्रीम के अलावा राइस वॉटर के इस्तेमाल से स्किन और बालों को हेल्दी बनाया जाता है, आप भी इस क्रीम को घर पर बना सकते हैं और दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप किसी गंभीर बीमारी या स्किन एलर्जी के शिकार हैं तो डॉक्टर की सलाह लिए बगैर इस क्रीम का इस्तेमाल न करें।
main image source:google