ऑफिस में बने रिश्तों की शादी तक पहुंचने की संभावना ज्यादा

ऑफिस में काम करने वाले सहकर्मी के साथ बने हुए रिश्ते ज्यादा टिकाऊ होते हैं और इनके शादी तक पहुंचने की संभावना ज्यादा होती है। इसकी बात की पुष्टि करता है हाल ही में हुआ ये शोध।
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑफिस में बने रिश्तों की शादी तक पहुंचने की संभावना ज्यादा


office romanceऑफिस में बने किसी सहकर्मी के साथ बने रुमानी रिश्तों को अकसर कंपनी और साथी कर्मचारी मजाक के लहजे में लेते हैं, लेकिन यह सबसे अधिक टिकाऊ होते हैं। नए शोध में खुलासा हुआ है कि ऐसे रिश्तों के किसी भी दूसरे तरीके से शुरु हुए रिश्तों के मुकाबले शादी के अंजाम तक पहुंचने की संभावना ज्यादा होती है।

किसी नाइट कल्ब या अन्य जगहों में शुरु हुए रिश्ते अकसर प्रेम प्रसंगो या एक रात के बनाए गए संबंधों तक सीमित रह जाते हैं।

कार्यस्थल पर मिलने वाले 14 प्रतिशत लोग शादी तक पहुंचते हैं जबकि दोस्तों के परिचय से मिले हुए 11 प्रतिशत लोग शादी के बंधन में बंधते हैं।
 
शोधकर्ताओं ने पाया कि 51 प्रतिशत लोगों का मानना है कि किसी से मिलने का स्थान और स्थिति भी रिश्ते की सफलता को प्रभावित करते हैं। काम के दौरान शुरु हुए रिश्तों के सफल होने की संभावना ज्यादा होती है। वहीं 23 प्रतिशत का कहना है कि एक रात के संबंध में प्यार ढूढ़ंने की कोशिश उनकी उसी रात नाकाम हो जाती है।  

पांच में से एक व्यक्ति ने ऐसे रिश्तों को आगे बढ़ाने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता सताती है कि जिस तरह से वह मिले उससे उनका रिश्ता शुरु होने से पहले ही खत्म हो जाएगा।
 
काम के तनाव और ऑफिस के साथियों के साथ ज्यादा समय बिताने के कारण लोगों में इस तरह की प्रवृत्ति नजर आने लगी है। 

 

Read More Health News In Hindi 

 

Read Next

ज्‍यादा एसएमएस करने की आदत से प्रभावित होती है नींद

Disclaimer