जीवन में खुश रहने के लिए प्यार और करियर दोनो ही बेहद जरूरी है। कई बार प्यार और करियर में तालमेल बिठाना बहुत मुश्किल होता है और कई बार आपको दोनों में से एक को चुनना पड़ता है। जहां प्यार व करियर को लेकर तालमेल नहीं होता वह लोग अक्सर परेशान रहते हैं और फिजूल के झगड़े व तनाव का शिकार होने लगते हैं। कई बार इस कारण से रिश्तों में दरार और करियर में तरक्की के बजाय आप पीछे होते जाते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि यदि आपके सामने ये परेशानी आ जाए, तो क्या करें।
एक-दूसरे के दोस्त बनें
रिश्ते में प्यार और मिठास के लिए जरूरी है अच्छी बॉंडिंग। यदि आप दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और आप एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बनने व पार्टनर को समझने की कोशिश करते हैं, तो आपका रिश्ता मजबूत होता है। आप अपने पार्टनर से ऑफिस के काम के बोझ से लेकर हंसी मजाक तक की बातों को भी साझा करें। इससे आपके पार्टनर आपको समझेगा और सर्पोट करेगा।
बात करने का समय निकालें
आप जब भी कहीं बाहर या ऑफिस में होते हैं, तो अपने पार्टनर को 2 मिनट के लिए ही सही लेकिन फोन या मैसेज करके बात जरूर करें। कई दफा आप काम के दबाव या किसी अन्य कारण अपने पार्टनर को इग्नोर कर देते हैं। ऐसा करने से भी रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। इससे दोनों को एक दूसरे के बारे में जानकारी होगी और मन में ऐसा एहसास होगा कि आपके पार्टनर को या उनको आपकी फिक्र है।
इसे भी पढें: लड़कियां अपने पार्टनर से अक्सर छुपाती हैं ये 4 बातें? खुद पूछकर जान लें सच्चाई
काम में मदद करें
यदि कभी आपके पार्टनर पर काम का बोझ ज्यादा है, तो आप उनकी मदद करें। यदि आपके पार्टनर के पास समय नहीं है या वो व्यस्त हैं और आप उनकी मदद करते हैं, तो इससे उनके मन में आपके प्रति सम्मान और अधिक बढ़ जाता है। ऐसा करने से आपके प्यार और करियर दोनों चीजों के बीच तालमेल बना रहेगा। आपका काम आपके रिश्ते और रिश्ता काम के बीच आड़े नहीं आएगा।
अपनी बाते जबदस्ती मनवाने की कोशिश न करें
रिश्ते में सबसे जरूरी बात है कि आप अपने पार्टनर को स्वतंत्रता दें। यानि अपने पार्टनर को उसके मन का काम करने दें, उन पर कभी भी जबरदस्ती कोई बात न थोपें। ऐसा करने से आपके रिश्ते में कढ़वाहट और दूरी पैदा होती है। किसी भी फैसले को लेने से पहले उनकी राय जरूर लें खासकर कि जब वह निर्णय उनसे जुड़ा हो या उनकी भागीदारी व राय उसमें जरूरी हो।
इसे भी पढें: अविवाहित महिलाएं, शादी-शुदा महिलाओं से ज्यादा रहती हैं खुश: रिसर्च
काम या बाहर का गुस्सा पार्टनर पर न निकालें
कभी भी अपने काम का गुस्सा अपने पार्टनर पर न निकालें। क्योंकि यदि आप बेवजह उन पर गुस्सा करते हैं या कहीं और का गुस्सा उनपर निकालते हैं, तो इससे आपके बीच दूरियां बढ़ती हैं। आपका पार्टनर आपसे प्यार की उम्मीद करता है इसलिए यदि आप परेशान हैं, तो अपनी परेशानी उनके साथ साझा करें। इससे ऐसा भी हो सकता है कि आपके परेशानी का हल उनके पास मिल जाए।
Read More Article On Relationship Tips In Hindi