Relationship Tips: आपके रिश्ते में भी आ गई है दूरी? इन तरीकों से रिश्तों में आई कड़वाहट को करें कम

अगर आपको भी लगता है कि आपके रिलेशनशिप में दूरी आ गई है तो आप इन तरीकों से अपने रिश्तों मे फिर से नजदीकियां ला सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
Relationship Tips: आपके रिश्ते में भी आ गई है दूरी? इन तरीकों से रिश्तों में आई कड़वाहट को करें कम

जब हम किसी रिश्ते को निभाते हैं तो उसमें जरूरी होता है कि हम सामने वाले शख्स को कितना अहम समझ रहे हैं। इसी तरह हमारा रिलेशनशिप भी इतना ही खास होता है जिसमें पार्टनर आपस में एक दूसरे को कितना खास और अहम समझते हैं इस पर निर्भर करता है। 

कई रिलेशनशिप में पार्टनर कुछ समय बाद पार्टनर के बीच दूरी आने लगती है। कई लोग चाह कर भी इस दूरी को खत्म कर नहीं पाते जिस वजह से एक समय पर रिश्ता खत्म हो जाता है। हम आपको बताते हैं कि आप अपने रिलेशनशिप में पार्टनर से आ रही दूरी को कैसे कम करें और कैसे उनके करीब जा सके। 

relationship

साथ में समय बिताएं

रिश्ते में रोमांस और प्यार दोनों को ही बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होती है। रिलेशनशिप में कुछ समय बाद रोमांस धीरे-धीरे कम होने लगता है। इसकी सबसे बड़ी वजह रिलेशनशिप में पार्टनर के बीच वक्त की कमी होती है। आपको अपने रिश्ते में वापस से पुराना रोमांस लाने के लिए एक दूसरे को समय देने की जरूरत होती है। आप अगर व्यस्त रहते हैं तो आप किसी एक दिन उन्हें कहीं ऐसी जगह ले जाएं जहां आप और आपका पार्टनर एक दूसरे को पूरा समय दे सके। 

पार्टनर की पसंद का ध्यान रखें

अक्सर आपने देखा होगा कि जब कोई अपने पार्टनर की पसंद को भूल जाता है तो उस वजह से दोनों की नाराजगी बढ़ने लगती है। इसलिए अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए जरूरी है कि आप उनकी पसंद नापसंद का जरूर ख्याल रखें। इसलिए हमेशा याद रखने के लिए इन बातों को एक जगह लिख कर रख लें। अगर जरूरत महसूस हो तो अपने पार्टनर को भी अपनी पसंद के बारें में बता सकते हैं। ऐसा करने से दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा और आपस में अपेक्षाओं का ध्यान रहेगा।

relationship

आपस में भावनाएं साझा करें 

रिलेशनशिप में प्यार के अलावा भरोसा भी काफी अहम होता है। आप अपने पार्टनर के बीच अपनी भावनाओं के बारे में जिक्र करके उनके दिल में अपना भरोसा बना सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ हर तरह की भावनाओं को जाहिर करें। आप ये न सोचें कि वो आपका पार्टनर है तो उसे सारी बातें अपने आप समझ आ जाएंगी। 

इसे भी पढ़ें: क्या आप हैं एक अच्छे पार्टनर? इन 4 तरीकों से लगाएं पता

रिश्ते में दूरी आने की वजह तलाशें

अगर आपके रिश्ते में ज्यादा दूरियां आ रही है तो इसके लिए आपको सबसे पहले ये समझना जरूरी है कि दूरी आने की वजह क्या है। आप ये समझने की कोशिश करें कि पिछले कुछ समय से ऐसी क्या चीजें रही हैं जिस वजह से आप दोनों के बीच में ऐसी स्थिति बन रहीं हैं। 

पार्टनर को स्पेशल फील कराएं 

आप अपने पार्टनर को अहम समझते हुए उन्हें और उनकी इच्छा को महत्व दें। उसे स्पेशल फील करवाएं क्योंकि हर रिश्ते में किसी को खास फील कराना बहुत जरूरी होता है। आप दोनों को ही इस नियम का पालन करना चाहिए जिससे आपका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो सके। 

relationship

इसे भी पढ़ें: एक अच्‍छे रिलेशनशिप में क्या चाहते हैं पुरुष, जानिए

बात करना बंद ना करें

अक्सर रिलेशनशिप को लेकर पार्टनर में छोटी-छोटी बात को लेकर झगड़े होते रहते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अपने पार्टनर से बात करना बंद कर दें। आपके रिश्तों में कितना भी झगड़ा या मनमुटाव हो जाएं लेकिन आपको अपने पार्टनर से बातचीत बंद नहीं करनी चाहिए। दिनभर की थकान के बाद अगर आप उससे बात करके पूरे दिन का अनुभव बताएंगे तो आप को भी अच्छा लगेगा। 

Read more articles on Dating-Tips in Hindi

Read Next

Relationship Tips: पार्टनर के साथ प्लान कर रहे हैं डेट? तो इन 6 तरीकों से अपनी डेट को बनाएं दिलचस्प

Disclaimer