Relationship Tips: क्या आप हैं एक अच्छे पार्टनर? इन 4 तरीकों से लगाएं पता

क्या आप अपने पार्टनर के लिए हैं अच्छे? अगर नहीं जानते तो ऐसे पहचानें आप रिलेशनशिप में सही है या नहीं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Relationship Tips: क्या आप हैं एक अच्छे पार्टनर? इन 4 तरीकों से लगाएं पता

रिलेशनशिप में जरूरी नहीं कि हमेशा आप ही सही रहे और आपका पार्टनर हमेशा गलत हो। अगर आपके रिलेशनशिप में नाराजगी रहती है तो इसका मतलब आपके अंदर भी कुछ कमियां हो सकती है जिसकी वजह से परेशानियां खड़ी होती हो। 

क्या आप अपने रिलेशनशिप में अच्छे पार्टनर हैं? इसका जवाब सभी लोग हां में देंगे। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में एक अच्छे पार्टनर होंगे। रिलेशनशिप में आने के बाद प्यार के अलावा कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

partners

कई बार लोग रिलेशनशिप में आने के बाद भूल जाते हैं कि उन्हें अपने रिश्तों को कैसे चलाना है और कैसे अपने पार्टनर की केयर करनी है। कई लोग रिलेशनशिप में आने के कुछ समय बाद अपने पार्टनर को नजरअंदाज करने लगते हैं, उनकी तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते या फिर उनसे ज्यादा बाद करना पसंद नहीं करते हैं। 

ऐसे में जब रिलेशनशिप में नाराजगी होती है तो कुछ लोग अपने पार्टनर को ही गलत साबित करने पर लगे रहते हैं बजाए ये देखने के की वो सही है या नहीं। आपको इस बात का पता होना चाहिए कि आप अपने रिलेशन में कितने अच्छे हैं और कितने नहीं। अगर आप अपने रिलेशनशिप को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ये जानना भी जरूरी है कि आपकी गलतियां क्या है और आपको उन गलतियों से सीखना चाहिए। हम आपको कुछ बातें बताते हैं जिनसे आपको पता चल सकेगा कि आप रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के साथ कहां गलत हो। 

अपनी भावनाएं साझा ना करना

जब आपकी और उनकी किसी बात को लेकर झगड़ा होता हो तो आप उन्हें अपने से दूर रखते हैं बजाए उन्हें अपनी चीजें बताने के। अगर आपकी और आपके पार्टनर के बीच बहस होती है तो ऐसे में आपको उन्हें अपनी भावनाएं बतानी चाहिए। जिससे आप दोनों के बीच में नाराजगी खत्म होकर एक बेहतर तालमेल बन सके। लेकिन आप ऐसा करने के बजाए उन्हें कुछ भी नहीं बताना चाहते। 

partners

इसे भी पढ़ें: बातचीत करने का तरीका सुलझा सकता है हर रिश्ते की गलतफहमी, जानें बात करने के 5 टिप्स

हमेशा अपने पार्टनर की गलती निकालना

अक्सर कई लोग रिलेशनशिप में ऐसा करते हैं कि बार-बार अपने पार्टनर कि गलतियां बताते रहते हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कई बार आपसे भी गलती हो जाती है जिसका ध्यान आप नहीं रखते। आप सिर्फ अपने पार्टनर की ही गलती निकाल कर अपने आपको सही साबित करते रहते हैं। 

समय ना देना

आप अपने पार्टनर को सही समय नहीं देते ऐसे में ये आपकी सबसे बड़ी गलती होती है जिसकी वजह से आप एक अच्छे पार्टनर नहीं कहला सकते। रिलेशनशिप में एक दूसरे को समय देकर एक-दूसरे की बातों को सुनना समझना बहुत जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं कर रहे तो ऐसे आपका रिलेशनशिप भी खत्म हो सकता है। 

partners

इसे भी पढ़ें: इस तरह के लोग नहीं होते हैं रिलेशनशिप में आने के लिए तैयार, जान लें क्या आप हैं तैयार

पार्टनर के साथ फोन इस्तेमाल करते रहना

जब आप डेट पर गए हों और उनसे बात करने और उनके साथ समय बिताने से ज्यादा अपने फोन पर ज्यादा समय बिता रहें हैं तो ये आपके पार्टनर को दर्द भी दे सकती है। आपके पार्टनर को सबसे ज्यादा नाराजगी आपसे तभी होती है जब आप उनके साथ हो कर भी उनके साथ नहीं होते। यानी कि उनके साथ होने के बाद भी आपका ध्यान कहीं और है। आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए, इससे आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है और ऐसी चीजें दिखाती है कि आप एक अच्छे पार्टनर नहीं हैं जो आपको होना चाहिए। 

Read More Articles on Relationship in Hindi

Read Next

बातचीत करने का तरीका सुलझा सकता है हर रिश्ते की गलतफहमी, जानें बात करने के 5 टिप्स

Disclaimer