ये 5 संकेत बताते हैं कि आप अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं हैं, जानें इनके बारे में

Relationship Tips: अग्नि के सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने की कसम खाने वाले जोड़े, ऐसा क्‍या होता कि अचानक दोनों के बीच दरार आ जाती है। थोड़े ही दिन बाद रिश्‍तों में प्रेम और विश्‍वास खत्‍म होने लगता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ये 5 संकेत बताते हैं कि आप अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं हैं, जानें इनके बारे में

रिलेशनशिप (Relationship) में हनीमून फेज (Honeymoon phase) थोड़े टाइम के लिए ही होता है। यानी शादी के शुरूआती महीनों में कपल्‍स के बीच आकर्षण अधिक होता है। रिश्‍ते की डोर को हमेशा मजबूत बनाए रखने के लिए, उस पर लगातार काम करने की जरूरत होती है, जिससे कपल्‍स के बीच प्‍यार बना रहे। लेकिन कभी-कभी कुछ चीजों में सुधार नहीं किया जा सकता है। 

ऐसी स्थिति में, एक अनहैप्‍पी मैरिज लाइफ (Unhappy marriage Life) में खुद को कोसते रहने और सजा देते रहने के बजाए इससे दूर चले जाना ही बेहतर होता है। ज्‍यादातर शादीशुदा जिंदगी कम्‍यूनिकेशन प्रॉब्‍लम की वजह से बर्बाद हो जाती है। कई बार जीवन के लक्ष्‍यों को सही दिशा न देने और अपने पार्टनर को वैल्‍यू न देना एक असफल शादीशुदा जिंदगी का कारण बनता है। 

हालांकि, हर शादीशुदा जिंदगी में कपल्‍स के बीच टकराव होता है, उनमें से अधिकांश की समस्‍या बातचीत से हल हो जाती है। लेकिन कभी-कभी, इनका समाधान नहीं हो पाता है। ऐसे में यह पता लगाना महत्वपूर्ण है कि क्या अब आपके रिश्‍ते में पहले जैसी मिठास नहीं रही या आपको अब एक-दूसरे के साथ नहीं रहना चाहिए। यहो हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो बताएंगे कि आप अपने रिश्‍तों में खुश नहीं हैं।

-unhappy-marriage-life 

1. आप शायद ही कभी संबंध बनाते हों 

एक हेल्‍दी रिलेशनशिप के लिए इंटीमेट होना बहुत जरूरी होता है। अगर आप साथ में अंतरंग पलों को नहीं बिताते हैं या ऐसे मौके महीनें में एक बार या बिल्‍कुल भी नहीं होता तो आपके रिश्‍तों में दूरी का सबसे बड़ा कारण हो सकता है। एक्‍सपर्ट की मानें तो शादीशुदा जिंदगी फिजिकल रिलेशन का होना बहुत जरूरी है, ये आपकी शादीशुदा जिंदगी को रोमांटिक बनाता है। सेक्स की कमी कपल्‍स के बीच अस्‍वीकार्यता आ सकती है। क्‍योंकि इसका कोई विकल्‍प नहीं हो सकता है, इससे एक-दूसरे के बीच आकर्षण कम होने लगता है, जो ये संकेत है कि आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं है। शादी के बाद भी पार्टनर से कहना न भूलें ये 5 बातें, जिंदगी भर बना रहेगा प्यार

2. जब पार्टनर का हर काम आपको परेशान करने लगे

जब पार्टनर को एक-दूसरे के अच्‍छे काम भी परेशान करने लगे, जब एक दूसरे की बातें अच्‍छी न लगे तो यह संकेत है कि आप एक-दूसरे से खुश नहीं हैं। किसी साइक्‍लॉजिस्‍ट द्वारा दी गई थेरेपी आपके रिश्‍तों में शायद जान डाल सकती है, मगर ऐसा तभी हो सकता है जब आप एक-दूसरे को स्‍वीकार करना चाहते हों, अन्‍यथा नहीं। अगर आपको लगता है कि आप अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं है तो यह सही समय है कि आप एक-दूसरे से लड़ने के बजाए रिश्‍ते में दूरी बना लें। 

3. जब पार्टनर आपको धोखा दे रहा हो 

कुछ पति-पत्नी ऐसे हैं जो अफेयर होने की बात को जानने के बाद क्षमा कर देते हैं या भूल जाते हैं। मगर इसे हमेशा पूरी तरह से माफ नहीं करते हैं। ऐसे में आप समय-समय पर एक-दूसरे से जुड़ते हैं और कभी-कभी आक्रोशित होते हैं, यह आपके जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। धोखा देने जैसे अनजाने घाव आपको अपने साथी से दूर करते हैं। और एक-दूसरे का भरोसा टूटने लगता है। ऐसे में रिश्‍तों में खुशी गायब हो जाती है। ऐसी स्थिति में कई बार लोग अलग हो जाते हैं। बच्चे होने के बाद भी शादी में बना रहेगा प्यार, अपनाएं ये 4 रिलेशनशिप टिप्स

4. बात-बात पर बहस करना

यदि आप अपने जीवनसाथी से लगातार बहस करते हुए पाए जाते हैं, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आप साथ रहने के लिए तैयार नहीं हैं। कोशिश करें और अपने तर्कों के पीछे का कारण जानें और उन्हें हल करने का प्रयास करें। यह सिर्फ अपने साथी के लिए समस्‍या से बाहर निकलने का एक तरीका हो सकता है। अगर आप इसक समाधान नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो शायद आप अब एक अच्‍छे पार्टनर नहीं हैं। हर समय लड़ाई चिंताजनक है, कोई भी लड़ाई इससे बदतर नहीं है। इसका मतलब है कि आप एक-दूसरे का पर्याप्त देखभाल नहीं करेंगे। यह संकेत है कि आप अपने रिश्‍ते में खुश नही हैं। कहीं आपको इस्‍तेमाल तो नहीं कर रहा आपका ब्‍वॉयफ्रेंड? उसकी इन 5 आदतों से जानें

5. आपके जीवन के लक्ष्य मेल नहीं खाते हैं

आपका जीवनसाथी बच्चा चाहता है, लेकिन आप ऐसा नहीं करते। आप दूसरे देश में जाना चाहते हैं, लेकिन आपका पति आपके कदम का समर्थन नहीं कर रहा है। जब आपके जीवन में लिए जा रहे बड़े फैसले मैच नहीं करते हैं, तो ऐसे में ये रिश्‍ता टिक नहीं सकता है।

Read More Articles On Relationship In Hindi

Read Next

कहीं आप खुद ही तो नहीं बन रहेे अपने रिश्‍ते के दुश्मन, ये 3 चीजें खत्‍म करती हैं प्‍यार

Disclaimer