आंखों के नीचे काले घेरों को 5 दिन में ठीक करेगा पपीता, जानें कैसे करें प्रयोग

आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या कई कारणों से हो सकती है। कई बार बढ़ती उम्र के कारण और कई बार आपकी कुछ गलतियों के कारण आपके आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। पपीता इन काले घेरों से आपको राहत दिला सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
आंखों के नीचे काले घेरों को 5 दिन में ठीक करेगा पपीता, जानें कैसे करें प्रयोग


आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या कई कारणों से हो सकती है। कई बार बढ़ती उम्र के कारण और कई बार आपकी कुछ गलतियों के कारण आपके आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। पपीता इन काले घेरों से आपको राहत दिला सकता है। जी हां! मीठा और स्वादिष्ट पपीता आपके पेट के लिए फायदेमंद है, ये तो आपको पता होगा। मगर क्या आप ये बात जानते हैं कि पपीता आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। पपीते में ढेर सारे एंटीऑक्सिडेंट्स और मिनरल्स होते हैं, जो सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। अगर आपके आंखों के नीचे भी काले घेरे हो गए हैं, तो इन तरीकों से आप इन घेरों को 5 दिन में आसानी से मिटा सकते हैं।

काले घेरों को कैसे मिटाता है पपीता

पपीता और इसके छिलके में एक विशेष एंजाइम पाया जाता है जिसे पपेन कहते हैं। ये पपेन त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। चेहरे के डेड स्किन सेल्स को निकालकर ये चेहरे पर चमक लाता है और त्वचा का रंग निखारता है। इसके अलावा धूप से त्वचा को होने वाली हानियों को भी ये पपेन ठीक करता है। इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा खिल जाता है क्योंकि पपीते में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो स्किन के लिए बहुत जरूरी होते हैं जैसे- मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉलिक एसिड, विटामिन सी और विटामिन बी आदि।

इसे भी पढ़ें:- क्‍या है स्‍क्रबिंग का सही तरीका? जानें मेकअप से जुड़े ऐसे हर सवालों के जवाब

आंखों के नीचे काले घेरे ऐसे होंगे कम

आंखों के नीचे काले घेरे होने पर आप पपीते से बना ये फेसपैक लगा सकते हैं। इससे काले घेरे खत्म होने के साथ-साथ आपका पूरा चेहरा खिल उठेगा। इसके लिए पके हुए पपीते को छीलकर मैश कर लें। अब दो चम्मच मैश्ड पपीते में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और चेहरे और आंखों के आस-पास की त्वचा पर लगाएं। लगभग 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और सूखने दें।  इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह धुल लें। ये आपकी त्वचा को ब्लीच करता है और त्वचा की रंगत निखारता है।

संतरा भी है फायदेमंद

संतरे में भारी मात्रा में विटामिन सी होता है। जो हमारी स्किन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है। अगर आपको काले घेरो से छुटकारा पाना है तो संतरे के छिलकों को सूखाकर पाउडर बना लें। इसके बाद पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और आंखों के नीचे लगाएं।

इसे भी पढ़ें:- आपकी खूबसूरती को बर्बाद कर रही हैं ये 6 बुरी आदतें, छोड़ दें इन्‍हें

आलू से करें काले घेरे दूर

आलू चेहरे पर ग्लो लाने के साथ ही डार्क सर्कल से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसके लिए आलू के रस में नींबू की कुछ बूंदे डालें और इसे आंखों के नीचे कुछ देर के लिए लगा कर रखने से फायदा होगा। इसके साथ ही आप आलू के टुकड़ें को आंखों के नीचे हल्का हल्का रब भी कर सकते हैं।

न करें केमिकल प्रोडक्ट्स का प्रयोग

समय पर भोजन ना करने, अधिक तनाव लेने और खाने में पोषक तत्वों के अभाव के चलते स्वास्थ्य बिगड़ने के साथ ही आंखों के नीचे काले घेरे होना बहुत ही सामान्य सी बात हो गई है। ये दिखने में जितने बेकार लगते हैं उतने ही हमारी खूबसूरती को भी प्रभावित करते हैं। हालांकि डार्क सर्कल को दूर करने के लिए मार्किट में कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स मौजूद हैं लेकिन इनसे साइड इफेक्ट होने का खतरा रहता है। इसलिए आज हम आपको डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के​लिए कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Skin Care In Hindi

Read Next

इन 3 फेशियल एक्सरसाइज से दूर होंगी झुर्रियां और ठुड्डी पर जमा चर्बी, चेहरा होगा स्लिम

Disclaimer