ब्रेकअप के तुरंत बाद किसी और की तरफ तो नहीं आकर्षित होने लगे आप? जानें रिबाउंड रिलेशनशिप के कुछ संकेत

अगर आप ब्रेकअप के बाद किसी और की तरफ आकर्षित होने लगे हैं या उनका साथ आपको अच्छा लगने लगा है, तो ये रिबाउंड रिलेशनशिप हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्रेकअप के तुरंत बाद किसी और की तरफ तो नहीं आकर्षित होने लगे आप? जानें रिबाउंड रिलेशनशिप के कुछ संकेत


ब्रेकअप जिंदगी का एक स्ट्रेस भरा और दुखदाई समय होता है और हर व्यक्ति का इससे निकलने का अपना-अपना तरीका होता है। कुछ लोग ब्रेकअप के बाद काफी समय तक परेशान रहते हैं और रोजमर्रा के कामों में इंट्रेस्ट लेना बंद कर देते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने एक्स को भुलाने के लिए किसी और का सहारा लेते हैं। ऐसे लोग ब्रेकअप के बाद किसी और की तरफ आकर्षित महसूस करने लगते हैं या उनके साथ समय बिताना पसंद करने लगते हैं। इसे अंग्रेजी में रिबाउंड रिलेशनशिप कहा जाता है। शुरुआत में जब आप किसी के साथ रिबाउंड रिलेशन में आते हैं तो सब अच्छा अच्छा चलता है। लेकिन जैसे ही कुछ समय बीतता है वैसे ही आप दोनों के बीच काफी तनाव रहना शुरू हो जाता है और यह आपको दोबारा ब्रेकअप की राह पर धकेल सकता है।

inside1ReboundRelationship

रिबाउंड रिलेशन होता क्या है (What Is Rebound Relationship)

जब आप अपने पार्टनर से ब्रेकअप करते हैं और आपको लगता है कि उन्हें भूलने के लिए आपको किसी नए पार्टनर की जरूरत है, ताकि आप अपने आप को इस दर्द भरे फेज से उबार सकें, तो यही रिबाउंड रिलेशनशिप कहलाता है। अक्सर ऐसा रिश्ते में सब कुछ बहुत जल्दी जल्दी में होता है। इसलिए न तो आप अपने पार्टनर की रुचि आदि को जान पाते हैं और न ही उनकी आदतों को। हो सकता है आपके नए पार्टनर पुराने से बिल्कुल ही अलग हों। आप इस रिश्ते में एक जज्बाती भार अपने सिर पर रखते हैं।

रिबाउंड रिलेशन के कुछ लक्षण (Symptoms Of Rebound Relationship)

रिबाउंड रिलेशन में घुसने के कुछ लक्षण जो आपको इस जाल से बचाने में मदद कर सकते हैं।

1. आपका ब्रेकअप कुछ ही समय पहले हुआ है

अगर आपका ब्रेक अप नया नया हुआ है और आपने अभी नया पार्टनर चुना है तो यह एक रिबाउंड रिलेशन है। यह रिश्ता केवल आपने ब्रेकअप के दर्द से बाहर निकलने के लिए बनाया है। इस रिश्ते में आप एक दूसरे से अच्छी तरह नहीं जुड़ पाते हैं और आपके बीच कुछ ही समय में काफी टकराव देखने को मिलता है।

2. आप उनके सामने अपने जज्बात नहीं बांट सकते

अगर आप उनसे अपने इमोशन को शेयर करते समय कतराते हैं तो इसका मतलब है वह आपके लिए सही इंसान नहीं हैं। आप उनसे जज्बाती तौर पर भी नहीं जुड़े हुए हैं। वह आपके साथ अपनी व्यक्तिगत बातें शेयर करने में भी कतराएंगे और आप दोनो का रिश्ता केवल एक समझौते का रिश्ता ही लगेगा।

इसे भी पढ़ें : कितना नुकसानदेह हो सकता है शुरुआत से ही रिलेशनशिप में सीरियस होना? जानें कब सीरियस हों और कब नहीं

3. आपका रिश्ता तेज भी है और धीमा भी

अगर आपका रिश्ता बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है तो यह अच्छी बात है। लेकिन अगर आपको इसी समय यह भी महसूस हो रहा है कि आपका रिश्ता काफी धीमा चल रहा है और आपने अभी तक एक दूसरे को उस तरह से नहीं जाना है जिस तरह से जानना चाहिए तो आपका रिश्ता रिबाउंड रिलेशन है।

4. इमोशनल अटैचमेंट से अधिक शारीरिक प्रेम की है अधिक जरूरत

अगर आप उनसे कुछ भी अपने जज्बातों को लेकर शेयर करना चाहते हैं तो वह आपको नजर अंदाज करना शुरू कर देते हैं। लेकिन वह आपको हमेशा शारीरिक संबंध बनाने को बोलते हैं तो इसका अर्थ भी यही है कि आप एक रिबाउंड रिलेशन में हैं।

इसे भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड है नाराज, तो उन्हें मनाने के ये 5 तरीके आएंगे आपके बड़े काम

5. वह अपने एक्स के बारे में काफी बातें करते हैं

अगर वह अपने एक्स पार्टनर के बारे में अधिक बातें करते हैं या उनके बारे में बात बताते समय एकदम से बंद हो जाते हैं तो इसका अर्थ है वह अभी भी उनसे काफी प्रेम करते हैं। अभी तक आपसे पूरी तरह से जुड़ नहीं पाए हैं।

इस रिश्ते में भी आपको कुछ समय के बाद केवल दर्द भरा ब्रेक अप ही मिलेगा इसलिए ऐसे पार्टनर से बचने की कोशिश करें।

Read Next

कितना नुकसानदेह हो सकता है शुरुआत से ही रिलेशनशिप में सीरियस होना? जानें कब सीरियस हों और कब नहीं

Disclaimer