पानी में अधिक देर तक डालने से क्‍यों सिकुड़ जाती हैं उंगलियां

ज्‍यादातर लोग ऑस्‍मोसिस को पानी में उंगलियों के सिकुड़ने का कारण मानते हैं, लेकिन यह कारण सही नही हैं। इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम आपको ऐसा कारण बताने जा रहे हैं जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
पानी में अधिक देर तक डालने से क्‍यों सिकुड़ जाती हैं उंगलियां


हाथ और पैर की उंगलियां ज्यादा देर तक पानी में रहने के बाद सिकुड़ जाती हैं। उंगलियों के इस प्रकार सिकुड़ने को आपने भी महसूस किया होगा। इस परेशानी के लिए ज्‍यादातर लोग ऑस्‍मोसिस को जिम्‍मेदार मानते हैं। उनका मानना हैं कि हमारी उंगलियां पानी अवशोषित करती है और इसके कारण सिकुड़ जाती है। लेकिन यह कारण सही नही हैं। इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम आपको ऐसा कारण बताने जा रहे हैं जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे।

wrinkles on finger

उंगलियों के सिकुड़ने के कारण

2011 में हुए एक अध्‍ययन के अनुसार, उंगालियों को सिकुड़ना नर्वस सिस्‍टम की प्रक्रिया के चालू होने के कारण होता है। अध्‍ययन ने साबित कर दिया कि उंगालियों में सिकुड़न आने पर पानी के भीतर की वस्‍तुओं को पकड़ना आसान हो जाता है। यानी ऐसा इसलिए होता है ताकी पानी में डूबी वस्‍तुओं पर हमारी पकड़ बेहतर हो सके। इसका मतलब सिकुड़न हमारे पर्यावरण के परिवर्तन के लिए एक विकासवादी प्रतिक्रिया है।

इसे भी पढ़े : क्यों फैलती और सिकुडती हैं आपकी उंगलियां


शोध के नतीजे

अध्‍ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों को सूखे और गीली वस्‍तुओं को स्‍थानांतरित कर दिया। और कहा कि पहले चीजों को सूखी उंगलियों और फिर गीली और सिकुड़न वाली उंगलियों से पकड़ें। क्‍या आपको पता इसका परिणाम क्‍या आया होगा? अध्‍ययन से पता चला कि पानी में चलती हुए वस्‍तुओं को हम सूखी उंगलियों की तुलना में सिकुड़न वाली उंगालियों से 12 प्रतिशत तेजी से पकड़ सकते हैं। यानी गीली उंगलियों से हम ज्यादा अच्छे तरीके से गीले वस्तुओं को उठा सकते हैं। इससे हमें बेहतर ग्रिप मिलती है।

इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्‍ट/कमेंट कर सकते है।

Image Source : i.kinja-img.com
Read More Articles on Healthy Living in Hindi

Read Next

पानी में अधिक देर तक डालने से क्‍यों सिकुड़ जाती हैं उंगलियां

Disclaimer