राजमा निखारेगा स्किन और बढ़ाएगा खूबसूरती, ऐसे करें इस्तेमााल

Rajma Benefits for Skin : राजमा के इस्तेमाल से एक्ने, पिंपल्स और झुर्रियों की परेशानी दूर हो सकती है। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल करने का तरीका -
  • SHARE
  • FOLLOW
राजमा निखारेगा स्किन और बढ़ाएगा खूबसूरती, ऐसे करें इस्तेमााल

Rajma Benefits for Skin: राजमा स्वाद और सेहत के लिहाज से काफी हेल्दी होता है।  इसके सेवन से शरीर की कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है। लेकिन क्या आपने कभी स्किन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए राजमा का इस्तेमाल किया है? जी हां, स्किन के लिए भी राजमा काफी हेल्दी होता है। इससे स्किन की झुर्रियां, फाइन-लाइंस, पिंपल्स और एक्ने की समस्या को कम कर सकते हैं। आज हम इस लेख में स्किन के लिए राजमा के फायदे और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में जानेंगे। 

स्किन के लिए राजमा के फायदे - Benefits of kidney beans for skin

  • चेहरे पर राजमा के इस्तेमाल से एक्ने और पिंपल्स की परेशानी दूर हो सकती है। 
  • यह आपकी स्किन से झुर्रियों को कम कर सकता है। 
  • राजमा का स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन की रंगत में सुधार किया जा सकता है। 
  • राजमा फेस पैक आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है। 
  • इससे आप अपनी स्किन को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। 

स्किन पर कैसे इस्तेमाल करें राजमा?

स्किन पर मास्क के रूप में आप राजमा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर राजमा से फेस मास्क बनाने की विधि क्या है?

राजमा फेस मास्क बनाने की विधि

राजमा फेस मास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले राजमा को आटे की तरह पीस लें। इसके बाद 1 कटोरी में 2 चम्मच राजमा का आटा लें। इसमें कुछ चम्मच कच्चा दूध डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें।

इसके बाद इस मिश्रण को अपने साफ चेहरे लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद चेहरे पर हल्का सा पानी डालकर इसे स्क्रब की तरह रगड़ें। फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। मास्क लगाने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। इससे आपकी स्किन पर निखार आएगा।

एक्ने के लिए राजमा फेस मास्क

अगर आप एक्ने की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो राजमा से तैयार फेस मास्क का इस्तेमाल करें। इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए 1 चम्मच राजमा का आटा लें। इसके बाद इसमें 1 मध्यम आकार के अंडे की जर्दी मिक्स करें। दोनों  सामग्री को अच्छे से मिक्स करने के बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।

करीब 20 मिनट बाद चेहरे को गर्म पानी से धो लें। सप्ताह में 2 से 3 बार इस मास्क को लगाने से एक्ने की समस्या दूर हो सकती है। 

स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए राजमा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे स्किन की खूबसूरती बढ़ सकती है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको राजमा से किसी तरह की एलर्जी है, तो इसके इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। 

Read Next

मानसून में नेल एक्सटेंशन कराते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

Disclaimer