Expert

सर्दियों में खाएं रागी और बाजरे से बना हेल्दी चीला, जानें इसके फायदे और रेसिपी

Ragi Bajra Cheela: रागी और बाजरे जैसे मोटे अनाज से बना चीला हेल्‍दी और टेस्‍टी होता है। जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका और फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में खाएं रागी और बाजरे से बना हेल्दी चीला, जानें इसके फायदे और रेसिपी


Ragi Bajra Cheela: मेरे घर में शुरू से ही नाश्‍ते में चीला बनता है। कभी दाल का चीला, कभी बेसन चीला, तो कभी सूजी का चीला। दादाजी को डायब‍िटीज थी और मां कहती थीं क‍ि चीला एक हेल्‍दी ड‍िश है ज‍िसमें मौजूद ढेर सारी सब्ज‍ियां सेहत के ल‍िए फायदेमंद होती है। साथ ही चीला खाने में स्‍वाद‍िष्‍ट होता है। बड़ी हुई तो समझ आया क‍ि चीला एक हेल्‍दी और झटपट बनने वाली ड‍िश है ज‍िसे आप अपने मुताब‍िक बना सकते हैं। सर्द‍ियों का समय था, तो सोचा क्‍यों न रागी और बाजरे से बना चीला खाया जाए। सरकार भी इस साल मोटे अनाज के फायदों के प्रत‍ि लोगों को जागरूक कर रही है। रागी और बाजरे जैसे इंग्रीड‍िएंट्स ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने और वजन कम करने के ल‍िए फायदेमंद माने जाते हैं। आगे जानते हैं रागी और बाजरे से चीला बनाने की रेस‍िपी और इसे खाने के फायदे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Holi Family Hospital, Delhi की डाइटीश‍ियन सना गिल (Sanah Gill) से बात की।       

ragi and bajra cheela recipe

सेहत के ल‍िए रागी और बाजरे का चीला खाने के फायदे- Ragi Bajra Cheela Health Benefits  

  • रागी और बाजरे में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है। इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है। 
  • रागी और बाजरे से बने चीले में कैलोरीज कम होती हैं। इसल‍िए यह एक वेट लॉस रेस‍िपी (Weight Loss Recipe) है। रागी और बाजरे से बने चीले में करीब 95 कैलोरीज होती हैं।
  • रागी और बाजरा ग्‍लूटन फ्री होता है। रागी और बाजरा का चीला खाएंगे, तो डाइजेशन भी सही रहेगा।
  • रागी और बाजरे से बने चीले में आयरन, कैल्‍श‍ियम, फाइबर और व‍िटाम‍िन बी-कॉम्‍प्‍लेक्‍स जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- Low Calorie Oats: वजन घटाने के लिए इन तरीकों से खाएं लो कैलोरी ओट्स, जल्द दिखेगा असर

रागी और बाजरे का चीला बनाने की रेस‍िपी- Ragi Bajra Cheela Recipe 

कुक‍िंग टाइम: 30 म‍िनट 

सामग्री: रागी और बाजरे का आटा, नमक, दही, हरी म‍िर्च, अजवाइन, हरा धन‍िया, प्‍याज, लाल म‍िर्च पाउडर, पानी और तेल   

व‍िध‍ि:

  • एक बाउल में रागी और बाजरे के आटे की समान मात्रा म‍िलाएं। 
  • अब उसमें सभी मसाले जैसे लाल म‍िर्च पाउडर, अजवाइन, धन‍िया पाउडर और सौंफ पाउडर म‍िलाएं। 
  • अब म‍िश्रण में दही डालें और अच्‍छी तरह से म‍िलाएं। 
  • इस म‍िश्रण में अदरक, हरी म‍िर्च, प्‍याज और हरा धन‍िया म‍िलाएं। 
  • अब थोड़ा पानी डालते हुए बैटर को तैयार करें। 
  • इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि बैटर ज्‍यादा गाढ़ा या पतला नहीं होना चाह‍िए।  
  • बाजरे का आटा ज्‍यादा पानी नहीं सोखता है इसल‍िए इसमें ज्‍यादा पानी एक साथ म‍िलाने से बचें। 
  • बैटर को तैयार करके 10 म‍िनट के ल‍िए रख दें। 
  • अब तवा गर्म करें और उसमें एक चम्‍मच तेल डालें। 
  • अब बैटर डालकर म‍िश्रण को पकाएं।
  • चीला तैयार होने के बाद उसे हरी चटनी के साथ खाएं। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

image credit: simplyvegetarian777, gomathirecipes 

Read Next

खानपान और पोषण से जुड़े इन 5 दावों पर गलती से भी न करें विश्वास, एक्सपर्ट से जानें कारण

Disclaimer