Legs Shaving Tips: पैरों को फटाफट और सुरक्षित तरीके से शेव करने के लिए अपनाएं ये 5 आसान तरीके, डॉक्टर से जानें

कुछ लोग पैरों की शेविंग करते हुए ज्यादा समय लेते हैं और लापरवाही भी बरतते हैं। आइये जानते हैं पैरों की शेविंग जल्दी और सुरक्षित तरीके ेसे कैसे करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
Legs Shaving Tips: पैरों को फटाफट और सुरक्षित तरीके से शेव करने के लिए अपनाएं ये 5 आसान तरीके, डॉक्टर से जानें

Quick tips to shave your legs: पैरों पर दिखने वाले बाल कई बार आपके लुक को प्रभावित करने के साथ ही असहजता का भी कारण बनते हैं। कुछ लोग पैरों की शेविंग करते समय गलतियां करते हैं, जिससे बाल वाले हिस्से पर इंफेक्शन भी हो सकता है। पैरों की शेविंग करने के साथ ही पैरों को नर्म और मुलायम भी रखना चाहिए। क्या आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जो पैरों की शेविंग करते समय अधिक समय लगाते हैं? अगर हां, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको पैरों को फटाफट शेव करने के लिए कुछ आसान टिप्स के बारे में बताएंगे। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जुश्या सरीन से जानते हैं इसके बारे में। 

त्वचा को गर्म पानी से नम करें 

पैरों की शेविंग करने से पहले उसे नम या हाइड्रेट करना बेहद जरूरी है। ड्राई स्किन पर रेजर चलाना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में कई बार कट लगने की भी आशंका बढ़ जाती है। इसलिए शेविंग करने से पहले त्वचा को गर्म पानी से धोएं। इससे त्वचा का रूखापन कम होता है और बाल भी मुलायम होते हैं, जिससे शेविंग करने में कठिनाई नहीं होती है। 

बालों को उल्टा न काटें 

कुछ लोगों को शेविंग करने के बाद दिखाई देने वाली बालों की जड़ से भी समस्या रहती है, इसलिए वे बाल को उल्टी दिशा में काटना शुरु कर देते हैं। ऐसा करना कई बार इनग्रोन हेयर का कारण बन सकता है, जिससे प्रभावित हिस्से पर इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए बालों पर उल्टा रेजर चलाने से बचें। 

शेविंग के बाद त्वचा को मॉइश्चुराइज करें 

सुरक्षित तरीके से शेविंग करने के लिए आपको शेविंग करने के बाद स्किन को मॉइश्चुराइज करना चाहिए। दरअसल, कई बार रेजर चलाने के बाद त्वचा पर लालिमा या फिर रैशेज बन जाते हैं, जिससे बचने के लिए त्वचा को मॉइश्चुराइज करना जरूरी होता है। 

इसे भी पढ़ें - शेविंग के बाद पैरों को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

आफ्टरशेव फ्रेग्नेंस का इस्तेमाल न करें 

पैरों को सुरक्षित तरीके से शेव करने के लिए आपको शेविंग करने के बाद लगाए जाने वाले प्रोडक्ट्स (आफ्टरशेव फ्रेग्नेंस) का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसमें मिलने वाले कैमिकल त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। 

रेजर बदलते रहें 

पैरों की शेविंग करने के बाद यह बेहद जरूरी है कि आपको हर 2 से 3 बार शेविंग करने के बाद अपने रेजर को बदलना चाहिए। इससे त्वचा पर कट लगने के साथ-साथ इंफेक्शन होने की भी आशंका रहती है। 

Read Next

क्या आलू का रस स्किन को ड्राई बनाता है? एक्सपर्ट से जानें त्वचा पर इस्तेमाल का सही तरीका

Disclaimer