प्रोस्‍टेट कैंसर का जल्‍द पता लगाने के लिए किया जायेगा यूरीन टेस्‍ट

प्रोस्‍टेट कैंसर की पहचान के लिए यूरीन की जांच का नया तरीका ईजाद किया गया है, जानिए यह नया टेस्‍ट कितना कारगर है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रोस्‍टेट कैंसर का जल्‍द पता लगाने के लिए किया जायेगा यूरीन टेस्‍ट


Prostate Cancer Can Now Be Diagnosed Earlyप्रोस्‍टेट कैंसर जैसी घातक बीमारी के लिए लंबे समय तक टेस्‍ट के परिणाम का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, अब प्रोस्‍टेट कैंसर का पता आसानी से और जल्‍दी चल जायेगा।


हाल ही में प्रोस्‍टेट कैंसर जल्‍दी पता लगाने में वैज्ञानिकों को नई सफलता मिली है। इसके लिए वैज्ञानिकों ने ब्‍लड के अलावा यूरीन टेस्‍ट से इसका पता लगाने में सफलता पायी है। इस शोध के बाद प्रोस्‍टेट कैंसर के लक्षणों के आधार पर इसके शुरूआती स्‍टेज में पता चल जायेगा।


अरूल चिन्नईयन नाम के इंडियन साइंटिस्ट की अगुवाई में शोधकर्ताओं की एक टीम ने प्रोस्टेट कैंसर को डिटेक्ट करने के लिए एक यूरीन टेस्ट डिवेलप किया है। इस टेस्‍ट को अमेरिका में लोगों पर प्रयोग भी किया जा रहा है।


अभी तक प्रोस्टेट कैंसर का पता लगाने के लिए एक ब्लड टेस्ट होता आ रहा है। इस ब्‍लड टेस्‍ट के जरिए प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन (पीएसए) का पता लगाया जाता है, लेकिन इस तकनीक से डॉक्टरों को बीमारी की पूरी तस्वीर नहीं मिल पाती थी। ब्‍लड टेस्‍ट के जरिए भी प्रोस्‍टेट कैंसर की स्थिति साफ नहीं हो पाती थी।


यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन ने नया यूरीन टेस्ट ऑफर किया है, वह पीएसए के मुकाबले ज्यादा जल्दी और सटीक जानकारी देता है। चिकित्‍सकों ने इस नये टेस्ट को 2 हजार यूरीन सैंपल्स पर जांचा, जिसके बाद ये नतीजे निकाले गए। ज्‍यादातर मामलों में इसके परिणाम सटीक निकले।

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

वजन पर नियंत्रण के लिए डायटिंग नहीं जरूरी है भरपूर नींद

Disclaimer