वजन पर नियंत्रण के लिए डायटिंग नहीं जरूरी है भरपूर नींद

आप वजन को काबू करना चाहते हैं तो रात में भरपूर नींद लीजिए, नींद और मोटापे के सबंधों को जानने के लिए पढि़ये इस नये रिसर्च को।
  • SHARE
  • FOLLOW
वजन पर नियंत्रण के लिए डायटिंग नहीं जरूरी है भरपूर नींद


Sleeping Well Will Help Reduce Weightवजन कम करने के लिए लोग कई तरह के प्रयोग करते हैं। कुछ लोग इसके लिए डायटिंग करते हैं तो कुछ कसरत। इस दौरान लोगों की नींद भी प्रभावित होती है। हाल ही में हुए एक शोध के मुताबिक रात में अच्‍छी नींद लेने से वजन नियंत्रित होता है।


हाल में आई रिपोर्ट से पता चलता है कि वजन नियंत्रण के लिए की जाने वाली इन तमाम कोशिशों का मोटापा कम करने पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है। कई शोधों से पता चलता है कि वयस्‍कों और बच्‍चों में कम नींद लेने के कारण वजन बढ़ रहा है। अधिक वजन या मोटापे का गहरा संबंध है।


फंक्शनल मैगनेटिक रेजोनैंस इमेजिंग (एफएमआरआई) के इस्तेमाल से पता चला है कि खराब नींद के कारण जटिल समस्याओं का समाधान करने वाले दिमाग के हिस्से पर असर पड़ता है और लोग अनहेल्‍दी डायट की तरफ भी आकर्षित होते हैं।


खराब नींद के कारण भूख महसूस कराने वाले हार्मोन के स्तर में भी बदलाव होता है। इससे लेप्टिन (यह पेट भरने और खाने की मात्रा को नियंत्रित करता है) के स्तर में कमी और ग्रेलिन (भूख, चर्बी और मोटापे को बढ़ावा देने वाला हार्मोन) का स्तर बढ़ जाता है। जिसके कारण आदमी को भूख ज्‍यादा लगती है।


शोधकर्ताओं का कहना है कि इस कारण भूख में 24 फीसदी, खाने की इच्छा में 23 फीसदी और मोटे होने की इच्छा में 33 फीसदी की वृद्धि हो जाती है। ऐसे में कार्बोहाइड्रेट युक्त खाने से इंसान को लगता है कि उन्होंने जरूरी भोजन कर लिया है। इस तरह से इंसान को ज्‍यादा खाने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।


कम नींद के कारण भी इंसान खाने के बाद हर समय कुछ खाने की मांग करता है। इस तरह वह ज्यादा जंक फूड खाने लगता है। हालांकि सीधी बात यह है कि जब आप कम सोते हैं तो आपकी इच्छा जंक फूड खाने की होती है, लेकिन जब आपने भरपूर नींद ली है तो आपकी इच्छा सेब या केक खाने की होगी, जिसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।

 

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

हृदय रोग की रोकथाम में मददगार है "सरसों का तेल"

Disclaimer