चेन्नई एक्सप्रेस, रॉ वन, हैप्पी न्यू ईयर, राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर और बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माताओं में से एक करीम मोरानी की बेटी और अभिनेत्री जोया मोरानी भी कोरोनावायरस का शिकार हो गई हैं। हाल ही में जोया ने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि मशहूर सिंगर कनिका कपूर के बाद जोया के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बॉलीवुड में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि जोया में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया था। आपको बता दें कि जोया की बहन शजा मोरानी का टेस्ट पहले ही पॉजिटिव पाया गया था। जोया की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है।
View this post on Instagramटॉप स्टोरीज़
जोया ने एक इंटरव्यू में की कोरोना की पुष्टि
एक निजी वेबसाइट के साथ बातचीत में जोया ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। जोया का कहना है कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मुझे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन आईसीयू वॉर्ड में रखा गया है। बता दें कि जोया को मुंबई के कोकिलाबेन अम्बानी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
इसे भी पढ़ेंः कोरोना के छठे टेस्ट की रिपोर्ट नेगिटिव आने पर कनिका की अस्पताल से छुट्टी लेकिन मुश्किलें बाकी, जानें क्यों
जोया की बहन भी कोरोना पॉजिटिव
जोया से पहले उनकी बहन शजा मोरानी ने भी कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शजा को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य वेबसाइट के अनुसार, शजा मार्च के महीने की शुरुआत में श्रीलंका से लौटी हैं जबकि जोया हाल ही में राजस्थान घूम कर आई हैं। हैरान कर देने वाली बात ये है कि शजा में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि जोया में लक्षण थे तो उनकी पहली रिपोर्ट नेगिटिव आई थी।
View this post on Instagram
सुनें जोया का कैसा रहा अनुभव
वेबसाइट से बातचीत के दौरान जोया का कहना था कि उन्हें बीते 14 दिनों से कुछ अजीब सा महसूस हो रहा था। बहन शजा को सर्दी और खाांसी होने के एक दिन बाद उन्हें भी सर्दी और खांसी हो गयी थी। और अगले दिन उन्हें हल्के बुखार के साथ सिर दर्द होने लगा। हालांकि शजा सात दिन बाद ठीक हो गई लेकिन जोया में लक्षण बरकरार रहे। लगातार खांसी रहने के बाद दोनों बहनों ने कोरोना की जांच करवाने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ेंः Kanika kapoor Tested Corona Positive: 'बेबी डॉल' कनिका कपूर को कोरोना, इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी जानकारी
दोनों बहनों ने खुद को किया क्वारंटाइन
जोया के मुताबिक, दोनों बहनों ने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया और दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने भी अपनी -अपनी जांच करवाई। हालांकि सभी की रिपोर्ट आना बाकी है। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के जुहू इलाके में रहने वाले मोरानी परिवार की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। इस इलाके में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के घर हैं।
शाहरुख के दोस्त हैं मोरानी
बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर और शाहरुख खान के करीबी दोस्त करीम मोरानी की बेटी जोया ने रेड चिलीज की फ़िल्म ऑल्वेज कभी-कभी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जोया के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये बॉलीवुड से दूसरा मामला सामने आया है। जोया से पहले कनिका कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं और उन्हें 20 दिनों बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था।
सोर्सः (स्पॉटब्वॉय, टाइम्स ऑफ इंडिया)
Read More Articles On Coronavirus In Hindi