अगर आप यह मानते हैं कि वजन कम करना रिश्ते में प्यार भर सकता है तो आपको अपनी सोच दुरुस्त करने की जरूरत है। हाल ही में हुए अध्ययन पर यकीन करें तो वजन घटाने से रिश्ता मजबूत होने की बजाय और कमजोर हो सकता है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक वजन कम करने वाला अपने पार्टनर पर उसके अधिक वजन और अस्वस्थ जीवनशैली को लेकर अक्सर ही फब्तियां कसता है। इसलिए उनके बीच अनबन शुरू हो जाती है।
हालांकि शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि अगर रिश्ते मं शामिल दोनों लोग अपनी जीवनशैली में बदलाव लाते हैं और वजन कम करने की पहल करते हैं तो इससे उनका रिश्ता मजबूत हो जाता है। पुख्ता परिणाम प्राप्त करने के लिए 'नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी' और 'टेक्सास यूनिवर्सिटी' के शोधकर्ताओं ने कुछ दंपतियों पर अध्ययन किया।
कुछ जोड़ों में केवल एक पार्टनर ने वजन घटाया था। जबकि दंपतियों ने मिलकर स्वस्थ जीवनशैली को अपनाया और वजन घटाया था। शोधकर्ताओं ने सभी दंपतियों से उनके रिश्ते की मजबूत के बारे में पूछा।
जिन लोगों ने मिलकर वजन कम किया था, उन्होंने रिश्ते में ज्यादा खुश रहने की बात स्वीकारी। इसके मुकाबले जिस रिश्ते में एक पार्टनर ने वजन घटाया था, वहां दंपतियों ने अनबन होने की बात स्वीकारी थी।
प्रमुख शोधकर्ता डॉक्टर लिंसे रोमो बताते हैं, 'वजन कम करने के बाद लोग आकर्षक दिखने लगते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। ऐसे में वे अपने जीवनसाथी को खुद से कमतर आंकने लगते हैं और बार-बार उन्हें भी वजन कम करने के लिए प्रेरित करने लगते हैं। कई बार इस बात को लेकर वे इतना हावी हो जाते हैं कि उनके पार्टनर को हीन भावना सताने लगती है।
इससे दोनों के बीच अनबन और तकरार के हालात पैदा होते हैं। डॉक्टर रोमो के मुताबिक स्वस्थ जीवनशैली अपनाना अच्छी बात है और इसके लिए अपने पार्टनर को प्रेरित करना और भी अच्छा है। लेकिन उन पर हावी होने से बचना चाहिए ताकि रिश्ते पर इसका कोई असर न पड़े।
Read More Health News in Hindi