Post Holi Skin Care Tips: होली का त्योहार रंग और खुशियों का त्योहार है। इस त्योहार को लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं और होली खेलने के लिए हर प्रकार के रंगों का इस्तेमाल करते हैं। पर रंग कई बार एलर्जी और रैशेज की भी वजह बन सकते हैं। दरअसल, होली के रंगों में कई प्रकार के आर्टिफिशियल केमिकल होते हैं जिनमें लेड (lead), मरकरी (mercury) यानी पारा और एस्बेस्टोस होते हैं। ये कैमिकल न केवल तत्काल जलन पैदा करते हैं, बल्कि लंबे समय तक रहने वाली स्किन की समस्याओं का भी कारण बनते हैं। इसके अलावा ये आपकी स्किन को भी सेंसिटिव बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं डॉ. विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट, डर्मेटोलॉजिस्ट, श्रीबालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली और डॉ. नेहा यादव, एमडी (डीवीडी), डीएनबी, स्किनेट क्लिनिक की संस्थापक और निदेशक से इस बारे में विस्तार से।
क्या होली के रंगों से पिंपल्स हो सकते हैं-Pimples after Holi
डॉ. विजय सिंघल, बताते हैं कि होली के बाद लोग पिंपल्स की शिकायत करते हैं क्योंकि रंग कई बार स्किन पोर्स में जम जाते हैं और फिर स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं। इसके अलावा इससे सीबम का उत्पादन ज्यादा होता है जिससे एक्ने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा रंगों के साथ रिएक्ट करके स्किन के बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं जिससे एक्ने की समस्या और बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: माथे पर पिंपल्स निकल रहे हैं? फॉलो करें ये आसान स्किन केयर रूटीन, दूर होगी समस्या
होली के रंगों से एलर्जी और रैशेज-Rashes or Pimples after Holi
डॉ. नेहा यादव होली के रंगों से एलर्जी और रैशेज होना आम बात है। दरअसल, रंगो के साथ रिएक्ट करके स्किन में जलन और खुजली की समस्या हो सकती है। आपको लग सकता है कि रंग साफ करने के बाद आपके चेहरे और त्वचा के बाकी हिस्सों पर छोटे-छोटे दाने और लाल-लाल रैशेज महसूस हो सकते हैं। इसके अलावा केमिकल्स की वजह से आपको अपनी पूरी स्किन रेडनेस से भरपूर और खुजलीदार महसूस हो सकती है।
होली के बाद रैशेज या पिंपल्स होना एक आम समस्या है, लेकिन इसका समाधान आसान है। होली के रंगों में मौजूद केमिकल्स और डाई त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन कुछ सावधानियां बरतकर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं। होली के बाद स्किनकेयर रूटीन में सबसे पहले
-अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए।
-इसके लिए आप एक माइल्ड क्लीन्ज़र का उपयोग कर सकते हैं और अपनी त्वचा को गर्म पानी से धो सकते हैं।
-इसके बाद, आप एक टोनर का उपयोग कर सकते हैं जो आपकी त्वचा को संतुलित और शुद्ध करेगा।
- इसके अलावा, आप एक मॉइस्चराइजर का उपयोग कर सकते हैं जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट और नरम करेगा।
होली के बाद स्किन की समस्याओं से कैसे बचें-Post Holi Skin Care Tips in Hindi
चेहरा साफ करें-Clean face with a face wash
अपने चेहरे से सारा रंग और गंदगी हटाने के लिए पहले तो फेस वॉश की मदद से चेहरे की सफाई करें। आप रंग हटाने के लिए अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार हाइड्रेटिंग फोमिंग क्लींजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि एक कॉटन में क्लींजर लगाकर पूरा चेहरा साफ करें।
इसे भी पढ़ें: क्या पिंपल्स स्किन कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें
त्वचा को एक्सफोलिएट करें-Exfoliate skin
होली के बाद आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकते हैं ताकि मृत त्वचा कोशिकाएं हट जाएं और त्वचा चमकदार हो जाए। इसके लिए आप एक माइल्ड एक्सफोलिएटर का उपयोग कर सकते हैं और अपनी त्वचा को धीरे-धीरे मसाज कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको कुछ समय बाद सकारात्मक असर देखने को मिल सकते हैं।
चेहरे को ज्यादा स्क्रब न करें-Don't Scrub your face excessive
त्वचा तो ज्यादा स्क्रब न करें क्योंकि इससे स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं और त्वचा खराब होने लगती है। इतना ही नहीं आपकी त्वचा पर रैशेज, रेडनेस और सूजन की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए चेहरा आराम से और मासूम तरीके से साफ करें।
त्वचा को नमी दें-Hydrate your skin
होली के बाद त्वचा को हाइड्रेट करें। पूरी तरह से साफ करने के बाद अपनी त्वचा के अनुकूल तरीके से मॉइस्चराइज करें। इसके लिए आप एलोवेरा और गुलाब जल जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि स्किन को हाइड्रेट करने में मददगार है।
बाहर होली खेलने से आपको सनबर्न की समस्या हो सकती है। सनबर्न को शांत करने और अपनी त्वचा की रेडनेस दूर करने के लिए कपड़े में बर्फ लपेटकर चेहरे पर लगाएं। तो होली खेलें और फिर इन टिप्स से करें स्किन की केयर।