Poshan Summit 2023- ये हैं आयोजन में शामिल होने वाले एक्सपर्ट स्पीकर

पोषण समिट 2023 में हेल्थ केयर इंडस्ट्री से जुड़े कई एक्सपर्ट्स, डॉक्टर्स और इंफ्लुएंसर्स शामिल होंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
Poshan Summit 2023- ये हैं आयोजन में शामिल होने वाले एक्सपर्ट स्पीकर


आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में समय का काफी ज्यादा अभाव है। इसके बाद भी हम जरूरी चीजों के लिए समय निकाल लेते हैं। ऑफिस का काम करने के लिए हम अतिरिक्त समय तक ऑफिस में रुकते हैं, पार्टी करने के लिए हमारे पास समय होता है, बाहर छुट्टी बिताने के लिए भी हम समय ढूंढ लेते हैं। लेकिन इन सबके बाद भी हम अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज करते रहते हैं। हम में से अधिकतर लोग अपनी व्यस्तताओं में सबसे ज्यादा अपने स्वास्थ्य से ही लापरवाही करते हैं। जिसके कारण आज अधिकतर युवा कई गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। 

इस लापरवाही के खामियाजा न सिर्फ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी झेलना पड़ता है। जिसकी वजह से डिप्रेशन, एंग्जाइटी, स्ट्रेस आदि जैसी समस्याएं आज बेहद सामान्य हो चुकी हैं। अधिकतर युवा इन परेशानियों से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही हमारे खाने में पोषक तत्वों की कमी और सही आहार न लेना इस समस्या को और भी ज्यादा मुश्किल बना देता है। 

शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता फैलाने व इससे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए Jagran New Media द्वारा Poshan Summit 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक व भावनात्मक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिसमें हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़े कई एक्सपर्ट हिस्सा ले रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें- पोषण Summit 2023 - दिलचस्प डिस्कशन और एंगेजिंग वर्कशॉप के माध्यम से होगा ज्ञानवर्धन, जुड़ेंगे हेल्थ विशेषज्ञ

इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं ये एक्सपर्ट्स

डॉ. ऋचा पाण्डेय, हेड न्यूट्रिशन, यूनिसेफ इंडिया, स्वाती बाथवाल, डायबिटीज एजूकेटर & पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट, डॉ. नितिन श्रीवास्तव, सीनियर कंसलटेंट, यूरोलॉजी, किडनी ट्रांसप्लांट प्रोग्राम & रोबोटिक सर्जरी, आर्टमिस हॉस्पिटल, डॉ. शिखा सिंह, क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट, डॉ. खुशबू गुप्ता, प्रेग्नेंसी एजूकेटर, अभिजीत सिन्हा, लीड, स्टेट इंडिया कंट्री प्रोग्राम, पाथ, डॉ. उर्वशी प्रसाद, डायरेक्टर, ऑफिस ऑफ वाइस चेयरमैन, नीति आयोग, डॉ. प्रीति खन्ना, पोस्ट-डॉक्ट्रेट टेक्निकल एक्सपर्ट, एम्स, नई दिल्ली, ज्योति अरोड़ा, चीफ डायटीशियन, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, श्वेता खंडेलवाल, सीनियर एडवाइजर, Jhpiego, विनय सिंह, नेशनल प्रोजेक्ट मैनेजर ऐंड फूड सिक्योरिटी ऐंड न्यूट्रीशन एक्सपर्ट, द फूड ऐंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (एफएओ) ऑफ यूनाइटेड नेशन, डॉ. विधि चावला, डायटीशियन, मॉम इंफ्लुएंसर & फाउंडर, फिसिको डाएट क्लीनिक, रश्मि राय, फिटनेस इंफ्लुएंसर, गुंजन तनेजा, फाउंडर, आईऐमवाऊ, ऑनलाइन फिटनेस ऐंड न्यूट्रीशन कम्युनिटी, सलोनी, न्यूट्रिश्निस्ट & वेट लॉस स्पेशलिस्ट, डॉ. प्रांक्षा शुक्ला, सर्टिफाइड न्यूट्रिशनिस्ट, डॉ. एम श्रीश्वन, ईसी मेम्बर, एनएसआई ऐंड साइंटिस्ट-डी, आईसीएमआर, डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ & फैमिली वेलफेयर, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, मिशा अरोड़ा, पीसीओ़डी स्पेशलिस्ट, डॉ. चंचल शर्मा, आयुर्वेदा स्पेशलिस्ट, दिशा सेठी, न्यूट्रिशनिस्ट आदि।

इसे भी पढ़ें- पोषण Summit 2023 - डाइट और डायबिटीज से लेकर पोषण के विज्ञान से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

Poshan Summit 2023 में इंडस्ट्री के एक्सपर्ट कई खास मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जिसमें डाएट और बीमारियां, महिलाओं में पोषण की समस्या, हेल्थ पॉलिसी और कानून आदि प्रमुख मुद्दे हैं। ऐसे में यह आयोजन ज्ञानवर्द्धन और एक स्वस्थ जीवन यापन करने के लिए बेहद खास रहने वाला है। बता दें कि Poshan Summit 2023 का आयोजन 4 सितम्बर को नई दिल्ली के The Lalit होटल में होगा। बता दें कि इस इवेंट के आयुर्वेदिक लाइफस्टाइल पार्टनर TAC (द आयुर्वेदा कम्पनी) हैं। ऐसे में इस आयोजन से जुड़ने व अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- 

https://www.onlymyhealth.com/events/poshan-summit-2023

Read Next

दुनिया में पहली बार कैंसर का इलाज 7 मिनट में! इंग्लैंड में शुरू हो रहा है खास इंजेक्शन, पढ़ें पूरी खबर

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version