दुनिया में पहली बार कैंसर का इलाज 7 मिनट में! इंग्लैंड में शुरू हो रहा है खास इंजेक्शन, पढ़ें पूरी खबर

ब्रिटेन के स्टेट रन नेशनल हेल्थ सर्विस के वैज्ञानिकों के कैंसर का इलाज आसान बनाने का इंजेक्शन निकाला है। जो कैंसर  के इलाज की अवधि को कम कर सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
दुनिया में पहली बार कैंसर का इलाज 7 मिनट में! इंग्लैंड में शुरू हो रहा है खास इंजेक्शन, पढ़ें पूरी खबर

कैंसर दुनियाभर में एक गंभीर बीमारी के रूप में देखा जाता है। दुनियाभर में हर साल लाखों लोग इसके चलते जान गंवाते हैं। दरअसल, कैंसर का इलाज पूरी तरह से संभव नहीं हो पाया है। ऐसे में ब्रिटेन के स्टेट रन नेशनल हेल्थ सर्विस के वैज्ञानिकों के कैंसर का इलाज आसान बनाने का इंजेक्शन निकाला है। जो कैंसर  के इलाज की अवधि को कम कर सकता है। वैज्ञानिकों ने इस इंजेक्शन के जरिए केवल 7 मिनट में कैंसर का इलाज होने का दावा किया है। 

केवल 7 मिनट में इलाज करने का दावा 

दरअसल, वैज्ञानिकों ने कैंसर का इलाज करने के लिए एक अलग तरीका निकाला है, जो कैंसर के अब तक के इलाज की अवधि को सबसे कम कर देगा। वैज्ञानिकों द्वारा दुनिया का सबसे पहला ऐसा इंजेक्शन बनाया गया है। ऐसे में मरीज को 7 मिनट का एक इंजेक्शन दिया जाएगा। वैज्ञानिकों द्वारा कैंसर के इलाज को इस इंजेक्शन के जरिए आसान बनाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें- ल्यूकेमिया (खून के कैंसर) के लक्षण क्या हैं? डॉक्टर से जानें ये कितने प्रकार के हो सकते हैं

आसान हो सकेगा इलाज 

ऐसे में ब्रिटिश मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) द्वारा इस इंजेक्शन को मंजूरी दी जा चुकी है। इसके बाद एनएचएस इंग्लैंड का कहना है कि कैंसर के लिए इम्यूनोथेरेपी या फिर एटेजोलिजुमाब के जरिए इलाज कराने वाले मरीजों को त्वचा के नीचे यह इंजेक्शन दिया जाएगा, जो कैंसर के इलाज में लगने वाले समय को कम कर सकेगा। वेस्ट सुफोल्क एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट के डॉ. अलेक्जेंडर मार्टिन, कंसलटेंट ऑन्कोलॉजिस्ट के मुताबिक इस इंजेक्शन को मंजूरी देने के पीछे का मकसद कैंसर के इलाज को आसान और सुविधाजनक बनाना है। इसके जरिए मरीजों का समय बच सकेगा। उन्होंने बताया कि इस इंजेक्शन को लगाने की प्रक्रिया में 7 मिनट का समय लगेगा, जिससे न केवल मरीजों बल्कि, चिकित्सकों का भी समय बच सकेगा। ऐसे में मरीजों के भी इस प्रक्रिया के साथ जुड़ने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। 

Read Next

डेंगू मलेरिया और लेप्टोस्पायरोसिस से एकसाथ संक्रमित होने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत

Disclaimer