डेंगू मलेरिया और लेप्टोस्पायरोसिस से एकसाथ संक्रमित होने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत

 मुंबई के कुरला से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक 14 वर्षीय बच्चे की एकसाथ डेंगू, मलेरिया और लेप्टोस्पायरोसिस होने से मौत हो गई। 
  • SHARE
  • FOLLOW
डेंगू मलेरिया और लेप्टोस्पायरोसिस से एकसाथ संक्रमित होने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत

मुंबई में बारिश के चलते पिछले कुछ दिनों में डेंगू, मलेरिया, आई फ्लू और पेट के इंफेक्शन के मामले बढ़े थे। बीएमसी द्वारा जारी किए गए एक डेटा के मुताबिक मुंबई में बारिश के चलते लेप्टोस्पायरोसिस के मामले भी बढ़े थे। ऐसे में मुंबई के कुरला से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक 14 वर्षीय बच्चे की एकसाथ डेंगू, मलेरिया और लेप्टोस्पायरोसिस होने से मौत हो गई।  

बुखार से था पीड़ित 

दरअसल, बच्चा इस महीने के शुरुआत में बुखार आया था, जिसके बाद उसने चिकित्सक से सलाह लेने के बजाय पास में ही किसी व्यक्ति से इलाज कराया। स्थिति बिगड़ने पर उसने 14 अगस्त को राज्य के कस्तूरबा हॉस्पिटल के चिकित्सक से संपर्क किया। इसके बाद चिकित्सकों द्वारा उसका टेस्ट कराने की सलाह  दी गई। जिसके बाद उसे डेंगू और मलेरिया डायग्नोस हुआ। यही नहीं, ऐसे में चिकित्सक द्वारा एक अन्य टेस्ट कराने पर लेप्टोस्पायरोसिस होने का भी पता चला। बच्चे के फेफड़ों में हो रही समस्या के चलते उसे वेंटिलेटर पर डाल दिया गया। बच्चे के अस्पताल में भर्ती होने के 3 दिन भीतर ही उसकी मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें- सीरम इंस्टीट्यूट जल्द ला रहा है मलेरिया की वैक्सीन, सालभर में डेंगू की वैक्सीन भी होगी तैयार

मुंबई में डेंगू के मामले 

बीएमसी द्वारा जारी किए गए एक आंकड़े के मुताबिक शहर में पिछले कुछ दिनों से डेंगू-मलेरिया के मामलों में तेजी देखी गई है। अगस्त में शहर में मलेरिया के 959 मामलों की पुष्टि की चुकी है। वहीं, लेप्टोस्पायरोसिस के 265 मामले सामने आए हैं। वहीं जुलाई में डेंगू के 685 मामले और जून में 353 मामले देखे जा चुके हैं। 

डेंगू-मलेरिया से बचने के तरीके 

डेंगू-मलेरिया से बचने के लिए आपको मच्छरों से बचना जरूरी है ऐसे में सोते समय दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें। डेंगू-मलेरिया से बचने के लिए घर में मॉस्किटो कॉइल का प्रयोग करें। इससे मच्छरों से बचाव होगा। इससे बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें, ऐसा करने से आप मच्छरों से बच सकेंगे। ऐसे में मच्छरों से बचने के लिए घर के आस-पास की टंकी और बर्तनों में पानी न जमा होने दें। ऐसे में डेंगू के लक्षण दिखने पर बिना देरी किए चिकित्सक की सलाह लें।

Read Next

डायलिसिस के मरीजों को मिल सकती है राहत, वैज्ञानिकों ने बनाई आर्टिफिशियल किडनी

Disclaimer