हर साल लाखों लोग डेंगू-मलेरिया की चपेट में आते हैं। ऐसे में कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अब डेंगू मलेरिया की वैक्सीन लाने के लिए तैयार है। कंपनी के चेयरमैन साइरज पूनावाला ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह टीका सालभर के भीतर आ जाएगा और यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि, अफ्रिका के लोगों के लिए भी लाभकारी होगा, जहां इस बीमारी के अधिक मामले देखे जाते हैं।
पूनावाला ने कही ये बात
सीरम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन पूनावाला ने कहा कि एसआईआई न केवल मलेरिया बल्कि, डेंगू की वैक्सीन के लिए भी काम कर रहा है। डेंगू से निपटने का हथियार अब सालभर में तैयार हो जाएगा। एसआईआई अब कोविशील्ड बनाने के बाद दुनिया में पहले बार मलेरिया की वैक्सीन को लॉन्च करने जा रहा है। भारत में भी कई जगहों पर लोग मलेरिया का शिकार होते हैं। यह बीमारियां दुनियाभर में एक बड़ी समस्या के तौर पर उभर रही हैं।
टॉप स्टोरीज़
इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड भी कर सकती है
वैक्सीन लॉन्च डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड ने भी डेंगू की वैक्सीन लॉन्च करने के लिए कमर कस ली है। हालांकि, अभी तक भारत में इससे बचने का कोई टीका नहीं बन पाया है। ऐसे में आईआईएल के प्रबंध निदेशक के.आनंद कुमार के मुताबिक वैक्सीन को बनाने के लिए अब तक 90 लोगों पर इसका परिक्षण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में अभी 3 साल का समय लग सकता है, जिसे देखते हुए साल 2026 तक इसे लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- भारत में कब तक आएगी डेंगू की वैक्सीन? इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड ने किया खुलासा
कैंसर का भी आ सकती है वैक्सीन
पूनेवाला के मुताबिक डेंगू, मलेरिया की वैक्सीन के साथ-साथ सीरम इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए भी वैक्सीन बनाने को लेकर रिसर्च कर रहे हैं। पूनेवाला ने कहा कि वैज्ञानिक अब वैक्सीन बनाने को लेकर सफल हो रहे हैं तो जल्द ही कैंसर की वैक्सीन पर भी काम शुरू हो सकता है।