भारतीय महिलाओं से संबंधित नई बीमारी के बारे में पता चला

कामकाजी भारतीय महिलाओं में नई तरह की बीमारी पीसीओएस देखने को मिल रही है। इसके पनपने का मुख्‍य कारण आधुनिक जीवनशैली है।
  • SHARE
  • FOLLOW
भारतीय महिलाओं से संबंधित नई बीमारी के बारे में पता चला


problem in womenआधुनिक जीवनशैली महिलाओं और पुरुषों में कई बीमारियों का कारण बन रही है। जीवनशैली से जुड़ी एक नई बीमारी के बारे में पता चला है जिसका असर भारतीय महिलाओं में ज्‍यादा देखा जा रहा है। नए रोग का नाम पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) है।


इस रोग से ग्रस्‍त महिलाएं मुंहासों और अनियमित माहवारी की समस्‍या से जूझती हैं। यह खासकर भारतीय युवतियों को अपनी चपेट में ले रही है। जानकारों का कहना है कि इस रोग के मुख्य कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि यह बीमारी काफी हद तक अंडाशय को प्रभावित करती है।


प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ माला श्रीवास्तव का कहना है कि पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं के लिए समस्या दोगुनी हो जाती है क्योंकि लक्षण के बिना रोग का उपचार किया जाना मुश्किल है। चिकित्सकों का कहना है कि ओपीडी में आने वाले पीसीओएस के कुल मरीजों में से 30-40 प्रतिशत किशोरियां होती हैं। पीसीओएस अधिकतर युवतियों को प्रभावित करता है।


डायबिटीज, गर्भाश्‍य कैंसर और उच्च कोलेस्‍ट्रॉल की समस्‍या से ग्रस्‍त 40 से 60 फीसदी महिलाएं पीसीओएस से भी पीड़ित हैं। यह समस्‍या शहरी युवतियों और महिलाओं में ज्‍यादा देखने को मिल रही है। इसके पनपने का मुख्‍य कारण मोटापा है, मोटापा हार्मोन मे बदलाव करता है जिससे पीसीओएस पनपता है।

 

 

 

 

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

अवसाद से दूर रखने में मददगार होता है व्‍यायाम

Disclaimer