इन पुरुषों को होता है पिलोनिडल सिस्ट होने का अधिक खतरा, जानिए इसके कारण और बचाव

क्या आपने आज से पहले पिलोनिडल सिस्ट के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो चलिए आज जानते हैं इसके बारे में विस्तार से
  • SHARE
  • FOLLOW
इन पुरुषों को होता है पिलोनिडल सिस्ट होने का अधिक खतरा, जानिए इसके कारण और बचाव


पिलोनिडल सिस्ट का नाम शायद ही आपने आज से पहले सुना हो? यह समस्या पुरुषों को होती है, तो शायद वे इस समस्या को भली-भांती जानते हों। पिलोनिडल स्किन में छोटा सा छेद होता है, जो ज्यादातर कूल्हों और रीढ़ की हड्डी के पास होता है। इन छिद्रो पर जब घाव और फोड़ा होता है, तो इसमें पस या मवाद एकत्र हो जाता है। जब शरीर का बाल टूटता है, तो यह इन छिद्र के जरिए अंदर शरीर के अंदर चला जाता है। इससे स्किन में संक्रमण फैलने लगता है और इसी समस्या को पिलोनिडल सिस्ट की समस्या होती है। पुरुषों के स्किन पर बहुत ही अधिक बाल होते हैं, इसलिए यह समस्या उन्हें अधिक होती है। चलिए जानते हैं पिलोनिडल सिस्ट क्या है और इसके पीछे के क्या कारण हैं?

क्या होता है पिलोनिडल सिस्ट

हेल्थ विशेषज्ञों  की मानें तो पिलोनिडल कुल्हों पर या फिर रीढ़ की हड्डी के पास एक बहुत ही छोटा सा छिद्र होता है, जिसपर किसी कारणवश हुए घाव को पिलोनिडल सिस्ट कहते हैं। यह परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती है, जब कुल्हों या पीठ के बाल अव्यवस्थित या फिर किसी वजह से छिद्र के जरिए शरीर में चले जाते हैं।

पिलोनिडल के कारण

इसका असली कारण क्या है इसके बारे में कुछ कहना संभव नहीं है। वैसे कुछ एक्सपर्ट इसके मुख्य कारण बालों को टूटना बताते हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कुल्हों पर रगड़ या फिर उस क्षेत्र में कटाव के कारण भी यह समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें - Treat Erectile Dysfunction With Essential Oils : इन हर्बल तेलों के साथ करें 'इरेक्टाइल डिसफंक्शन' का इलाज 

वहीं, कुछ लोगों को जन्म से ही वह हिस्सा धंसा हुआ होता है। ऐसी स्थिति में स्किन का बाल जब भी टूटता है, तो वह इस छिद्र के जरिए अंदर चला जाता है। जिससे स्किन संक्रमित हो जाती है। इससे पिलोनिडल सिस्ट की शुरूआत हो जाती है। वहीं, जिन पुरुषों के शरीर पर अधिक बाल होते हैं, उन्हें यह बीमारी अधिक होती है।

किन लोगों को है जोखिम

  • पुरुष लिंग पर होने की संभावना
  • 30 से 45 साल के उम्र के लोगों को अधिक होता है।
  • लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठने वाले लोगों को
  • मोटापे के शिकार लोगों को
  • शरीर में अधिक बाल होने पर
  • स्वच्छता का ख्याल ना रखनेपर
  • अधिक पसीना आने पर

इसे भी पढ़ें - पुरुषों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए फायदेमंद है ये 5 खाद्य पदार्थ, डाइट में आज से ही करें शामिल

पिलोनिडल सिस्ट के लक्षण 

बैठने और खड़े होने में दर्दप्रभावित क्षेत्र के चारों ओर स्किन खराब होना और लाल-लाल दिखनासिस्ट में सूजन जैसा दिखनाफोड़े के पास मवाद और रक्त जैसा निकलनामसाद से गंदी दुर्गंध आनाघाव से बाल निकलनास्किन पर एक से अधिक छेद बननाइसके अलावा कुछ लोगों को बुखार की भी समस्या होती है।

पिलोनिडल सिस्ट के बचाव 

इस समस्या को सर्जरी के द्वारा ठीक किया जाता है। ऐसे में इससे बचकर रहना ही आपके लिए सबसे उचित है। आइए जानते हैं पिलोनिडल सिस्ट से बचने के क्या उपाय हैं-कभी भी एक स्थान पर अधिक देर तक ना बैठें, क्योंकि इससे आपके कुल्हों पर अधिक दबाव पड़ता है। अगर आपकी डेस्क जॉब है, तो हर एक घंटे कुछ मिनटों के लिए जरूर खड़ें हो जाएं और चलने की कोशिश करें।वजनदार चीजों को उठाने से भी पिलोनाइडल सिस्ट विकसित होने का खतरा होता है। अपने कूल्हों के क्षेत्र को साफ और सूखा रखें।अधिक टाइट कपड़े ना पहनें।बटोक्स के पास किसी तरह का भी बाल हो, उसे साफ करने की कोशिश करें।

Read More Article On Men's Health In Hindi

 

Read Next

पुरुष अक्सर करते हैं ये 3 गलतियां, जानें क्या हैं ये और क्यों है स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह

Disclaimer