एलर्जी और अस्‍थमा से बच्‍चों को बचाते हैं पालतू जानवर

हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आयी है कि पालतू जानवर बच्‍चों को अस्‍थमा और एलर्जी से बचाते हैं। अधिक जानिए इस स्‍वास्‍थ्‍य समाचार में।
  • SHARE
  • FOLLOW
एलर्जी और अस्‍थमा से बच्‍चों को बचाते हैं पालतू जानवर

पालतू जानवर सबसे अच्‍छे दोस्‍त होते हैं और बच्‍चों के प्रिय भी। इसके साथ ही पालतू जानवर के कई फायदे भी हैं। हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आयी है कि पालतू जानवर बच्‍चों को अस्‍थमा और एलर्जी से बचाते हैं।

pets may shield वैज्ञानिकों ने इस बात का कारण खोज लिया है कि शुरुआत से पालतू जानवरों के संपर्क में रहने वाले बच्चों में एलर्जी और अस्थमा की प्रवृत्ति तब कम क्यों हो जाती है।


इसके लिए चूहों पर शोध किया गया, चूहों पर किए गए प्रयोग में शोधकर्ताओं ने पाया कि पालतू कुत्तों का संपर्क, व्यक्ति की आंत में रहने वाले गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जठरांत्र) माइक्रोबायोम या रोगाणुओं के समुदाय को नया आकार प्रदान कर सकता है, जिससे व्यक्ति में विभिन्न एलर्जी कारकों का प्रतिरोध स्तर बढ़ता है।

इसमें शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन घरों में या घरों के बाहर पालतू कुत्ते रहते हैं, उनके घरों की धूल चूहे की आंत में रहने वाले रोगाणुओं के समुदाय को फिर से आकार दे सकती है।


यूसी सैन फ्रांसिस्को में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर सुसान लायन्स और यू मिशिगन में पैथालोजी विभाग के प्रोफेसर निकोलस लुकास के नेतृत्व में हुए अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि यह सामान्य एलर्जी कारकों के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली की अभिक्रिया को भी कम करता है।


वैज्ञानिकों ने आंत के अंदर एक विशेष बैक्टीरिया की पहचान भी की जो दोनों एलर्जी कारकों के वायुमार्ग की रक्षा और वायरल के जरिये श्वसन संक्रमण के लिए जिम्‍मेदार है। अध्ययन यह दर्शाता है कि आंत के रोगाणु, आंत की प्रतिरक्षा प्रक्रिया पर व्यापक प्रभाव डाल सकते हैं।

 

 

source - healthland.com

 

 

Read More Health News in Hindi

Read Next

टमाटर से महिलओं में कैंसर का खतरा कम

Disclaimer