देर से दफ्तर पहुंचने वाले लोग होते हैं रचनात्‍मक: शोध

रिसर्च के मुताबिक ऑफिस देर से पहुंचने वाले लोग खुद को माहौल के हिसाब से ढ़ाल लेते हैं और जिन्दगी को आसान बना लेते हैं। ऐसे लोगों में खूबियां भी होती हैं वह क्रिएटिव (रचनात्‍मक) होने के साथ-साथ मल्टीटास्किंग भी होते हैं।

Atul Modi
Written by: Atul ModiUpdated at: Jan 20, 2017 17:42 IST
देर से दफ्तर पहुंचने वाले लोग होते हैं रचनात्‍मक: शोध

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

हम और आप अक्‍सर किसी न किसी वजह से ऑफिस देर से पहुंचते हैं, कभी सुबह देर से उठने के कारण तो कभी कोई शारीरिक समस्‍या या फिर ट्रैफिक की वजह से ऑफिस समय से नही पहुंच पाते हैं। लेकिन हम में से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अक्‍सर देर से ही ऑफिस पहुंचते हैं। ऐसे तमाम लोग हर दफ्तर में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस में जब कोई करने लगे परेशान तो ऐसे पाएं निदान

देर से ऑफिस पहुंचने के कारण कई बार उन्हें बॉस के गुस्से का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन उनकी आदत नहीं जाती। वे चाहकर भी समय पर ऑफिस नहीं पहुंच सकते। बॉस से डांट खाने के बाद अगले दिन तो वे जैसे-तैसे समय पर ऑफिस पहुंच जाते हैं लेकिन आगे फिर वही हाल रहता है। मगर ऐसे लोगों कई खूबियां छिपी होती है।

इसे भी पढ़ें: आफिस में खुद को कैसे करें रीफ्रेश

office

शोध के मुताबिक

इन लोगों की आदतों पर कुछ दिन पहले एक रिसर्च हुआ। रिसर्च में यह बात सामने आई कि हमेशा देर से ऑफिस पहुंचने वाले ज्यादा क्रिएटिव होते हैं। यह रिसर्च अमेरिका की सैन डियागो यूनिवर्सिटी में हुआ। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक ऑफिस देर से पहुंचने वाले लोग खुद को माहौल के हिसाब से ढ़ाल लेते हैं और जिन्दगी को आसान बना लेते हैं। ऐसे लोगों में खूबियां भी होती हैं वह क्रिएटिव (रचनात्‍मक) होने के साथ-साथ मल्टीटास्किंग भी होते हैं। और अगर उनके सामने कोई छोटी-मोटी परेशानी आती है तो वह उससे घबराते नहीं है, बल्कि उससे निपटने की तरकीब सोचते हैं और उसमें सफल होते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image Source : Getty

Read More Articles On Healthy Living In Hindi

 

Disclaimer