
रिसर्च के मुताबिक ऑफिस देर से पहुंचने वाले लोग खुद को माहौल के हिसाब से ढ़ाल लेते हैं और जिन्दगी को आसान बना लेते हैं। ऐसे लोगों में खूबियां भी होती हैं वह क्रिएटिव (रचनात्मक) होने के साथ-साथ मल्टीटास्किंग भी होते हैं।
हम और आप अक्सर किसी न किसी वजह से ऑफिस देर से पहुंचते हैं, कभी सुबह देर से उठने के कारण तो कभी कोई शारीरिक समस्या या फिर ट्रैफिक की वजह से ऑफिस समय से नही पहुंच पाते हैं। लेकिन हम में से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अक्सर देर से ही ऑफिस पहुंचते हैं। ऐसे तमाम लोग हर दफ्तर में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: ऑफिस में जब कोई करने लगे परेशान तो ऐसे पाएं निदान
देर से ऑफिस पहुंचने के कारण कई बार उन्हें बॉस के गुस्से का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन उनकी आदत नहीं जाती। वे चाहकर भी समय पर ऑफिस नहीं पहुंच सकते। बॉस से डांट खाने के बाद अगले दिन तो वे जैसे-तैसे समय पर ऑफिस पहुंच जाते हैं लेकिन आगे फिर वही हाल रहता है। मगर ऐसे लोगों कई खूबियां छिपी होती है।
इसे भी पढ़ें: आफिस में खुद को कैसे करें रीफ्रेश
शोध के मुताबिक
इन लोगों की आदतों पर कुछ दिन पहले एक रिसर्च हुआ। रिसर्च में यह बात सामने आई कि हमेशा देर से ऑफिस पहुंचने वाले ज्यादा क्रिएटिव होते हैं। यह रिसर्च अमेरिका की सैन डियागो यूनिवर्सिटी में हुआ। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक ऑफिस देर से पहुंचने वाले लोग खुद को माहौल के हिसाब से ढ़ाल लेते हैं और जिन्दगी को आसान बना लेते हैं। ऐसे लोगों में खूबियां भी होती हैं वह क्रिएटिव (रचनात्मक) होने के साथ-साथ मल्टीटास्किंग भी होते हैं। और अगर उनके सामने कोई छोटी-मोटी परेशानी आती है तो वह उससे घबराते नहीं है, बल्कि उससे निपटने की तरकीब सोचते हैं और उसमें सफल होते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Image Source : Getty
Read More Articles On Healthy Living In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।